Big Breaking : उफनते नाले में फंसे बच्चे का NDRF ने चट्टान काटकर किया रेस्क्यू, दस घंटे बहाव से जूझता रहा मासूम

राजनांदगांव. CG Prime news@ एनडीआरएफ भिलाई की टीम ठंडार स्थित नाले के बीच चट्टान में फंसे बच्चे को 10 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बच्चे को रात 1.10 बजे निकालकर स्वास्थ्य परीक्षण व प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों को सौंपा गया। बच्चे को गोद में लेकर परिजन गदगद हो गए। शासन-प्रशासन व रेस्क्यू टीम का आभार जताया। ज्ञात हो कि 24 अगस्त को दोपहर 3 बजे से नाले के बीच स्थित चट्टान में 10 वर्षीय अनिल पारधी फंस गया था। वह मछली पकडऩे गया था, तभी वह फिसलकर नाले में फंस गया था।

स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे निकालने के लिए लगातार मशक्कत करते रही। मामले की सूचना कलेक्टर को दी गई। इसके बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने रात्रि 11 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद रात लगभग 1 बजकर 10 मिनट में बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया। बच्चा कुछ समय बाद अपने पैरों पर चलने लगा, जिसे देखकर वहां उपस्थित ग्रामीण सहित बच्चे के परिजनों के चेहरे पर खुशी दौड़ आया था। वहीं बच्चे को सुरक्षित निकालने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने भी राहत की सांस ली।

सोमवार गंडई से महज 6 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत ठंडार के वार्ड क्रमांक 15 निवासी ठंडार के सरहद पर स्थित नदी पर नहाने गए 10 वर्षीय अनिल पारधी पिता लालजी पारधी का पैर अचानक नदी के अंदर स्थित पत्थर के बीच फंस गया था, अनिल पारधी ने अपने पैर निकालने का बहुत प्रयास किया पर उसका पैर फंसा रहा, खबर लगने के बाद ग्रामीण एवं परिजनों ने भी मशक्कत की, लेकिन बच्चे का पैर नहीं निकला। इस बीच प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंची हर सम्भव प्रयास किए पर कुछ न हुआ तो दुर्ग से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जिन्होंने बच्चे को रात 1 बजकर 10 मिनट में सुरक्षित निकाला। बच्चे के निकलते ही भारत माता की जयकारे लगाए गए।

Leave a Reply