Breaking: बॉयफ्रेंड निकला युवती का हत्यारा, ब्रेकअप के बहाने बुलाकर घोंट दिया गला, फिर खुद भी खा लिया जहर

भिलाई. CG Prime news. दुर्ग के शिवनाथ नदी पर बने महमरा एनीकट में युवती की संदिग्ध हालत में लाश मिलने की गुत्थी सुलझ गई। युवती का बॉयफ्रेंड ही उसका हत्यारा निकला। बुधवार को पुलिस ने बताया कि ब्रेकअप के बाद युवक ने युवती को मिलने के लिये बुलाया और उसकी हत्या कर दी। घर जाकर चूहे मारने की दवा खा ली। फिलहाल आरोपी युवक अस्पताल में भर्ती है। स्कूटर पर सवार युवक युवती मंगलवार को महमरा एनीकट गए थे। जहां करीब दो घंटे तक बातचीत की। इसके बाद युवक स्कूटर लेकर चला गया। युवती की लाश एनीकट किनारे पत्थर पर मिली। सूचना पर दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला और फॉरेंसिक एक्सपर्ट पहुंचे। फॉरेसिंक एक्सपर्ट डॉ. पंकज ताम्रकार ने मौका मुआयना किया। जहां युवती के गले में मिले निशान से गला घोंटकर हत्या की आशंका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मॉच्यूरी में रखवा दिया। बुधवार को पोस्टमॉर्टम हुआ।

पुलगांव टीआई उत्तम वर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 5 बजे सूचना मिली कि महमरा एनीकट के किनारे युवती की लाश पड़ी है। तत्काल मौके पर पहुंचे। युवती की उम्र करीब 20 वर्ष होगी। वह स्कूटर से एक लड़के के साथ आई थी। लड़का उसे छोड़कर भाग गया। घटना की तफ्तीश की गई। शरीर पर किसी प्रकार के निशान नहीं मिले। उसके कपड़े आदि व्यवस्थित थे। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया।

सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि एक प्रत्यक्षदर्शी ने सूचना दी। उसने बताया कि एक स्कूटर से युवक युवती करीब 2 बजे महमरा एनीकट पहुंचे थे। जहां स्कूटर को खड़ी कर नदी की ओर दोनों गए। वहां पर करीब 2 घंटे तक बैठे रहे। इसके बाद युवक बड़ी तेजी से स्कूटर के पास पहुंचा और अकेले ही भाग गया। जब पास में गया तो युवती की लाश महमरा एनीकट के किनारे पड़ी थी।

Leave a Reply