राजनांदगांव. CG Prime news. राजनांदगांव में महिला ने कोरोना संकट के बीच एक साथ चार बेटियों को जन्म दिया है। चारों बेटियां स्वस्थ है। बेटे की चाह में क्या नीम हकीम और क्या तंत्र-मंत्र, किसी भी हद तक लोग जाने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन हम उस मां के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी पहले ही एक 3 साल की बिटिया है। अब कोरोना काल में चार बेटियों को जन्म देने के बाद अपनी पांचों संतानों से खुश है। जिले की क्लेन्द्री बाई तारम को 27 जुलाई को प्रसव हुआ था। एक महीने बाद चारों बच्चों को अस्पताल प्रशासन ने मीडिया के सामने लाया है।
सीएम से की मदद की अपील
एक साथ पैदा हुई चार बेटियों की मां को कई लोगों ने बच्चियों को गोद लेने के लिए संपर्क किया। इस मां ने बच्चियों को गोद देने से इनकार कर दिया। पांच बेटियों के गरीब किसान मां बाप ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से अपील की है कि बच्चियों के लालन पालन और इनके बेहतर शिक्षा के लिए सरकार उनकी मदद् करें। एक साथ पांच बेटियों की परवरिश बेहद मुश्किल है। आमदनी इतनी नहीं है कि बेटियों को बेहतर जीवन स्तर दे पाएं।
