भिलाई. विवाहिता को शादी के दो वर्ष बाद पति और सास-ससुर द्वारा प्रताडि़त करने पर पुलिस ने धारा 498 ए, 323, 34 के जुर्म दर्ज किया है।
पद्मनाभपुर थाना प्रभारी ने बताया कि 21 नवम्बर को विवाहिता रंजु निर्मलकर ने शिकायत की है कि उसका पति मनोज निर्मलकर ने उसे बेल्ट और डंडे से जमकर पीटा है। उसने पति मनोज कुमार निर्मलकर, सास, प्रमिला निर्मलकर और ससुर शिवशंकर निर्मलकर आरोप लगाया है कि शादी के दो वर्ष बाद दहेज की मांग कर रहे हैं। जब मायके से दहेज लाने का विरोध किया। तब से प्रताडि़त कर रहे है। पति मनोज घर का दरवाजा बंदकर हाथ को बांध देता है। इसके बाद डंडे से पिटाई करता है। परेशान होकर पुलिस में शिकायत की है।