Big Breaking. पांच इनामी सहित 10 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा@CG Prime News. पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, लोन वर्राटू (घर वापस आईये) से प्रभावित होकर जिले के पांच इनामी समेत 10 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। जिला पुलिस इसे अपनी एक बड़ी उपलब्धि मानकर चल रही है,

दन्तेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव की एक अभिनव पहल जिले से नक्सलवाद को लगातार खात्मे की ओर ले जा रही है। उनके द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिये आव्हान कर अपील की जा रही है। आज मंलागिर एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय 10 माओवादियों ने ‘लोन वर्राटू’ (घर वापस आईये) अभियान के तहत् तथा माओवादी संगठन की खोखली विचार धारा से तंग आ गए है। छत्तीसगढ़ शासन के पुर्नवास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की। दंतेवाड़ा उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त उप पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के समक्ष माओवादी कोसा मरकाम, माडवी आयता, देवा मंडावी, भीमा कोर्राम, मुक्का माडवी, कोसा तेलाम, जोगा मंडावी, नरेश मरकाम, मंगा मंडावी और हिड़मा मरकाम और पांच इनामी माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।

अब तक 50 ईनामी सहित 187 माओवादियों ने आत्मसर्पण कर मुख्यधारा में जुड़े

पुलिस कप्तान डॉक्टर अभिषेक पल्लो ने बताया कि विगत् चार माह में लोन वर्राटू अभियान के तहत् 50 ईनामी माओवादी सहित कुल 187 माओवादियों ने आत्मसर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ चुके है। इस दौरान अम्ब्रेश कुमार कमाण्डेन्ट 111 बटालियन सीआरपीएफ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दंतेवाड़ा राजेन्द्र जायसवाल (रापुसे), 2 आईसी केवल कृष्ण सीआरपीएफ और अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे। छ.ग शासन के पुर्नवास नीति के तहत् आत्मसमर्पण पश्चात् समाज के मुख्य धारा में शामिल आत्मसमर्पित माओवादियों को 10-10 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया।

Leave a Reply