रायपुर. CG Prime News. छत्तीसगढ़ मरवाही उपचुनाव के लिए मंगलवार जारी मतदान समाप्त हो गया है। शाम 5 बजे तक कोरेाना संकट के बीच रेकॉर्ड 71.99 यानी लगभग 72 फीसदी प्रतिशत वोटिंग हो हुई थी। मतदान को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह महिलाओं में ही देखने को मिला है। वोटिंग शाम 6 बजे तक चली। चुनाव आयोग अंतिम वोटिंग प्रतिशत देर शाम तक जारी करेगा। पूरा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। हालांकि कुछ स्थानों पर ईवीएम जरूर खराब हुई, लेकिन उसे बदल दिया गया। अपराह्न 3 बजे तक 59.05 फीसदी मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा उत्साह महिलाओं में ही है। मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता है। फिलहाल मतदान की स्थिति को देखते हुए साल 2018 के बराबर ही मतदान का प्रतिशत होने की संभावना है। मरवाही में कांग्रेस के डॉ. केके धु्रव और भाजपा के डॉ. गंभीर सिंह के बीच सीधा मुकाबला है। पहली बार जातिगत कारणों के चलते जोगी परिवार का कोई सदस्य इस सीट से चुनाव नहीं लड़ पाया। दस नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
एक नजर में मरवाही उप चुनाव
1.90 लाख से ज्यादा मतदाता, 286 मतदान केंद्र
मरवाही में कुल मतदाता : 1,90, 907
पुरूष मतदाताओं की संख्या : 93,733
महिला मतदाताओं की संख्या : 97,267
थर्ड जेंडर मतदाता : 4
कुल मतदान केंद्र : 286
मुख्य मतदान केंद्र : 237
सहायक मतदान केंद्र : 49
मतदान केंद्रों की सुरक्षा : एक हजार जवान, 2 बटालियन सीआरपीएफ, बाकी जिला पुलिस बल
