कोंडागांव में दिव्यांग टीचर से रिश्वत मांगने वाला लेखापाल गिरफ्तार, ACB के बिछाए जाल में फंसा रिश्वतखोर

cg prime news

CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में एक दृष्टिबाधित दिव्यांग टीचर से अच्छी पोस्टिंग के लिए रिश्वत मांगने वाले लेखापाल को एसीबी (ACB) ने छापेमार कार्रवाई करके गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जगदलपुर एसीबी ने कोंडागांव में समग्र शिक्षा के प्रभारी लेखापाल अरुण सेठिया को 20 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दिव्यांग टीचर से 30 हजार रिश्वत की डिमांड की थी।

Read more: सड़क किनारे खड़ी कार में बम ब्लास्ट, धमाके की आवाज से सहमे लोग –….

ऐसे पकड़ा आरोपी को
एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी ने बताया कि पीडि़त ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस संबंध में विशेष दल गठित कर कार्रवाई की गई है। शिकायत के बाद ट्रैप लगाकर आरोपी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। वर्तमान में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read More: भिलाई-दुर्ग की गलियों में 100-100 रुपए में गांजा की पुडिय़ा बेचने वाली महिला और युवक गिरफ्तार….

मानसिक रूप से परेशान था मैं
पीडि़त दिव्यांग टीचर दिलीप कुमार ने बताया कि स्पेशल एजुकेट का फॉर्म अक्टूबर में निकला था, दिसंबर में साक्षात्कार हुआ। जिसमें टीचर पद पर मेरा चयन हुआ। लेखापाल कोंडागांव जिले में पदस्थापना के लिए मुझसे रिश्वत की मांग करने लगे।
पीडि़त दिव्यांग दिलीप कुमार ने बताया कि समग्र शिक्षा के प्रभारी लेखापाल अरुण सेठिया ने पोस्टिंग के लिए 30 हजार रुपए मांगे थे, जिससे उसने मानसिक रूप से परेशान होकर जगदलपुर एसीबी में शिकायत की थी।