CG Prime news@ भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई 3 में रेलवे की यार्ड में तेंदुआ दिखने से दहशत फैल गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के मुताबिक रेलवे के पीपी यार्ड के पास तेंदुआ दिखाई दिया है। रेलवे पटरी के किनारे तेंदुए जाते हुए दिख रहा है।
पूरी घटना भिलाई तीन रेलवे यार्ड के पास की बताई जा रही है। वीडियो में यह दावा किया गया है कि जहां पर तेंदुआ दिख रहा है वह पुराना चेक पोस्ट और पीपी यार्ड के समीप का है जिसके चलते बीएसपी और रेलवे कर्मचारी दहशत में है। दोनों ही विभाग के कर्मचारी इसी रास्ते का उपयोग अपने कार्य क्षेत्र में पहुंचने के लिए करते हैं।
इसी बीच एक दूसरा वीडियो भी तेंदुआ का वायरल हुआ है। जिसमें तेंदुआ गाय का शिकार करके खाते हुए दिख रहा है। इस वीडियो को देखकर रेलवे कर्मचारी सोशल मीडिया में लगातार पोस्ट डाल रहे हैं। जिसमें लिखा है चेतावनी यह वीडियो कथित तौर पर BRM के आसपास T&D कर्मचारियों द्वारा शूट किया गया है। WTP क्षेत्र में रात की शिफ्ट में काम करने वाले लोग अकेले बाहर न निकले। फिलहाल भिलाई में तेंदुए की आमद को लेकर कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है। दोनों वायरल वीडियो के सच्चाई की पुष्टि सीजी प्राइम न्यूज़ नहीं करता।
