Bhilai: सड़क किनारे खड़ी कार में बम ब्लास्ट, धमाके की आवाज से सहमे लोग

CG Prime News@ भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक कार को रिमोट कंट्रोल से ब्लास्ट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वो तो गनीमत रही कि जिस वक्त कार में ब्लास्ट हुआ उस वक्त कार में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था। पूरा मामला मंगलवार को स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार कोहका रोड कौशल विल्डकॉन के सामने खड़ी कार में टाइमर बम लगाकर ब्लास्ट किया गया है। पुलिस के मुताबिक किसी ने कार में बैटरी वाली चिप लगाकर उसे रिमोट से ब्लास्ट किया। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

कौशल विल्डकॉन के संचालक प्रकाश मोहबिया ने बताया कि कार उसी की है, लेकिन भांजा संजय बुंदेला चलाता है। उसने आफिस के सामने सड़क किनारे कार को खड़ी कर दिया था। इसके शाम 6.28 बजे कार में बैठने जा रहा था। उसी समय पीछे से उसे किसी ने आवाज दिया। वह कार से उतरा और उस व्यक्ति से मिलने चला गया। इसी बीच कार में ब्लास्ट हो गया। मामले में स्मृति नगर चौकी में शिकायत की गई है।

कार में बैटरी चिप लगाकर किया ब्लास्ट

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना करीब शाम 6.35 बजे मंगलवार की है। कोहका रोड कौशल विल्डकॉन के सामने सड़क किनारे कार खड़ी थी। उसमे किसी ने चिप लगाकर ब्लास्ट कर दिया। आफिस में लगे सीसीटीवी केमरे के फुटेज को देखा तो एक युवक सिर को सफेद गमछा से ढक कर पहुंचा। कार में बैटरी वाली एक चिप लगाया। इसके बाद कुछ देर के बाद कार ब्लास्ट हो गई। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। फुटेज के आधार पर आरोपी की पतासाजी की जा रही है।