भिलाई@CG Prime News. भिलाई राजीव नगर में आधी रात दो बदमाशों ने एक युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। युवक की हत्या के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। जिन्हें मंगलवार सुबह पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
![](https://cgprimenews.com/wp-content/uploads/2020/12/wp-1608014888207.jpg)
सुपेला थाना से मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात लगभग 12 बजे की है। नशेडिय़ों ने पार्टी से लौट रहे इस्लाम नगर निवासी 27 वर्षीय युवक डूलो नायक की चाकू मार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और शव बरामद किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रूपेश चौहान और धर्मेन्द्र साव को गिरफ्तार कर लिया है।
ढाई घंटे तक मृतक की पहचान नहीं कर पाई थी पुलिस
![](https://cgprimenews.com/wp-content/uploads/2020/12/wp-1608015032333.jpg)
सुपेला क्षेत्र राजीव नगर में हनुमान मंदिर के समीप युवक की चाकू से गोदकर हत्या की वारदात सामने आने के बाद पुलिस लगभग दो घंटे तक मृतक की पहचान ढूंढती रही। टीआई दिलीप सिसोदिया ने बताया कि हत्या में शामिल 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर मृतक के वार्ड के निवासियों ने सुपेला थाना पहुंचकर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया।
![](https://cgprimenews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250130-WA0026.jpg)