राजनांदगांव@CG Prime News. जिले के जंगलपुर गांव के शहीद जवान पूर्णानंद साहू की बहन से शादी करने वाला अमरीकी दूल्हा दो बच्चों का बाप निकला। वह पहले से शादीशुदा है इस बात का खुलासा तब हुआ जब युवक को जानने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर बैलगाड़ी में बारात निकालने का वायरल वीडियो देखा।
दो बच्चों और पत्नी के साथ वायरल वीडियो को देखने वाले तुरंत शहीद के परिवार को युवक के पहले से शादीशुदा होने की जानकारी दी। जिसके बाद पीडि़त परिवार ने जानकारी जुटाई और सीधे थाना पहुंच गए। नव विवाहिता युवती की शिकायत पर डोंगरगांव पुलिस ने आरोपी अर्जुनी ग्राम के शैलेंद्र साहू को गिरफ्तार किया है। वहीं उसके पिता सहित अन्य परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। राजनांदगांव एसपी डी श्रवण ने सोमवार को बताया कि आरोपी पहले से विवाहित होने की जानकारी शहीद पूर्णानंद के परिवार को नहीं थी। उसने धोखे से शहीद की बहन से शादी रचाई। युवती की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
बैलगाड़ी में बरात निकालकर रटाई थी एतिहासिक शादी
अर्जुनी निवासी आरोपी शैलेंद्र साहू अमरीका के न्यू जर्सी के रेस्टोरेंट में सैफ का काम करता है। पिछले कई सालों से वह अमरीका में ही रह रहा है। उसने 9 दिसंबर को जंगलपुर के ओनिशा साहू से शादी की। इस दौरान 11 बैलगाडिय़ों में बारात निकालकर शादी को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया गया। बैलगाड़ी में सवार होकर दूल्हा-दुल्हन को ब्याहने गया था। बैलगाड़ी में बारात की वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई। इसी वीडियो ने अमरीकी दूल्हे की पोल भी खोल दी। शादी के महज छह दिन बाद दूल्हे की सच्चाई सामने आने से शहीद का पूरा परिवार सदमे में है। पीडि़त युवती का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।