शादी से इनकार पर पुलिस ने भेजा जेल
CG PrimeNews@भिलाई. स्मृतिनगर पुलिस ने बलात्कार के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवती को शादी का झांसा देकर 4 वर्ष से उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब शादी से इनकार किया तो पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने अंजनी चौहान के खिलाफ बलात्कार के तहत प्रकरण दर्ज किया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
स्मृतिनगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि सुपेला निवासी अंजनी चौहान का युवती को प्रेमजाल में फसाकर शादी का प्रलोभन दिया। एक दिन उसे अपने घर बुलाया। जब युवती घर पहुंची और देखा तो कोई नहीं था। अकेले का फायदा उठाकर उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा। युवती ने उसका विरोध किया, लेकिन नहीं माना और उसके साथ बलात्कार कर दिया। फिर शादी करने की बात कर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा।
दवा खिलाकर गर्भपात कराया, अब शादी से करने लगा इमकार
अंजनी उसके शारीरिक शोषण कर उसे गर्भवती कर दिया। जब युवती ने उसे बताया कि प्रेगनेंट हो गई है। तब उसे दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। युवती को अब शादी करने से इनकार कर रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
