Home » Blog » Leopard Entered MLA PA House: विधायक के पीए के घर घुसा तेंदुआ, चुपचाप परछी में छिपकर बैठा था फिर… मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO

Leopard Entered MLA PA House: विधायक के पीए के घर घुसा तेंदुआ, चुपचाप परछी में छिपकर बैठा था फिर… मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO

by CG Prime News
0 comments

कांकेर। Leopard Entered MLA PA House: जिले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ग्राम बागडोंगरी में एक तेंदुआ अचानक विधायक सावित्री मंडावी के निज सहायक मोहन मंडावी के घर में घुस आया। इस दौरान लोग दहशत में आ गए। बताया जा रहा है कि घर के परछी में म्यार में तेंदुआ छिपकर बैठ गया था। सही समय पर तेंदुआ को देख लिया, जिससे परिजन सतर्क हो गए।

जानकारी के अनुसार, 10 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे के दौरान चारामा वन परिक्षेत्र के ग्राम बागडोंगरी में विधायक सावित्री मंडावी के निज सहायक मोहन मंडावी के घर के परछी में तेंदुआ आ गया। इससे परिजनों के साथ ग्रामीणों में दहशत रही। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसके बाद तेंदुआ आखिरकार बाहर निकलकर जंगल की ओर भाग गया। वहीं वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही थी।

क्षेत्र में जंगली जानवरों की आमद बड़ी

गांव में तेंदुआ होने की जानकारी होने पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए थे। वन विभाग की टीम प्रयास में लगी रही कि उक्त घर से ग्रामीण दूर रहे। इससे किसी भी प्रकार का दुर्घटना न हो। वन विभाग की टीम के साथ कोरर वन परिक्षेत्र के एसडीओ जसबीर सिंह मरावी पहुंचे थे। बता दें कि जिले में पिछले कई दिनों से जंगली जानवरों की आमद बढ़ी है। ऐसी कई खबरें सामने आई हैं, जहां तेंदुए और भालुओं के रिहायशी इलाकों में पहुंचने की घटनाएं हुई हैं, जिससे ग्रामीणों में डर बना हुआ है।

इस वजह से मानव बस्तियों की ओर बढ़ते हैं जानवर

वन विभाग के अनुसार, जंगलों में खाने की कमी और मानव बस्तियों की ओर बढ़ते अतिक्रमण की वजह से जंगली जानवरों की गतिविधियां बढ़ी हैं। इस वजह से लोगों में डर और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। फिलहाल, तेंदुए की मौजूदगी के कारण गांव में तनावपूर्ण शांति का माहौल है और लोग रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता का इंतजार कर रहे हैं।



You may also like