Home » latest news ambikapur
Tag:

latest news ambikapur

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां महिला ने प्यार में रोड़ा बन रहे पति की अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। मर्डर के वक्त मृतक की पत्नी भी मौजूद थी। चेहरे और सीने पर गंभीर चोट के निशान हैं। हत्या के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।

यह घटना रविवार की दोपहर 2 बजे कोटमीसोनार गांव की है। मृतक युवक की पहचान अमरनाथ केंवट(37 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं अमरनाथ केवट की पत्नी का बॉयफ्रेंड युवराज केवट रिश्तेदार है। वह मुंगेली जिले के महुआकापा गांव का रहने वाला है। वह पेशे से राज मिस्त्री है।

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, अमरनाथ केवट की पत्नी ईश्वरी केवट का मुंगेली जिले के रौनीकापा गांव के रहने वाले युवराज केवट के साथ पिछले एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले ही ईश्वरी अपने प्रेमी के साथ भाग गयी और उसके घर रहने चली गई थी, लेकिन दो दिन बाद वापस कोटमीसोनार गांव वापस लौट आई। महिला अपने पति के साथ ही रह रही थी। इसी बीच आरोपी स्कूटी से गांव पहुंचा और मौका पाकर अमरनाथ पर गैंती (मिट्टी खुदाई करने का औजार) से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। फर्श-दीवारों पर खून के छींटे भी पड़े।

आनन-फानन में घायल को अकलतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। आखिरकार वह दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर अकलतरा टीआई भास्कर शर्मा मौके पर पहुंचे।

आरोपी गिरफ्तार

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गैती को बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृत युवक की पत्नी का एक गैर युवक से अवैध संबंध था। महिला का प्रेमी रविवार को अपनी प्रेमिका के घर आया और प्रेमिका के पति को कुदाल से वार कर हत्या कर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस संदेही व उसकी प्रेमिका से पूछताछ कर रही है।

अकलतरा सीएसपी कविता ठाकुर ने बताया कि वारदात के बाद प्रेमी युवराज बिलासपुर भाग गया था, जिसे रविवार को पुलिस ने पकड़ लिया है। वहीं मृतक की पत्नी ईश्वरी को भी हिरासत में लिया गया है। शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग का मामला लग रहा है। हत्या की वजह सामने नहीं आई है। पूछताछ की जा रही है।

गरियाबंद। Blood Letter to President: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक दलित महिला ने न्याय पाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। 70 साल की बुजुर्ग महिला ने राष्ट्रपति को अपने खून से पत्र लिखा है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद से परेशान महिला ओम बाई बघेल ने जब स्याही से लिखी आवेदन से न्याय नहीं मिला तो उसने अपनी खून से राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखकर पोस्ट किया है। महिला का खून से लिखा पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला छुरा का है।

टीबी जैसे गंभीर रोग से जूझ रही 70 वर्षीय ओम बाई ने पत्र में लिखा है कि अपनी पुश्तैनी जमीन में रिवाज के मुताबिक पूर्वजों का मठ (समाधि) बनाया था, जिसे छुरा में रहने वाले संतोष सारडा ने तुड़वा दिया। न केवल पुरखौती जमीन पर काबिज किया बल्कि उसके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। इसकी शिकायत उसने कलेक्टर, एसपी से लेकर जिले के सभी बड़े अफसरों से की थी, लेकिन न्याय नहीं मिला. उनकी पुकार न कागज पर चली है और न सिस्टम के कानों तक पहुंची है. इसलिए उन्होंने अपने खून को ही आवाज बना दिया। इसी के साथ उसने जुल्म की कहानी खून से लिखकर राष्ट्रपति के नाम स्पीड पोस्ट किया है।

देखें वायरल लेटर

आज जिले में नए कलेक्टर भगवान उईके ने तत्कालीन कलेक्टर दीपक अग्रवाल से पदभार ग्रहण किया है। इधर जब पदभार ग्रहण की प्रकिया चल रही थी उधर ओम बाई ने खून से पत्र लिखा और स्पीड पोस्ट की, इसकी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। पीड़िता को अब नए कलेक्टर भगवान से उम्मीद है।

प्रशासन ने साधी चुप्पी

ओमबाई बघेल ने अपनी परेशानियों को उजागर करते हुए कई बार आवेदन दिया है, लेकिन कार्रवाई एक बार भी नहीं हुई है। इसलिए उन्होंने अपने खून से एक खत लिखा है। हालांकि, अब ओम बाई बघेल की चिट्ठी सार्वजनिक हो जाने के बाद अभी तक प्रशासन की तरफ से उनका कोई पक्ष सामने नहीं आया है। वहीं इस पूरे मामले में एसडीओपी निशा सिन्हा ने कहा कि मामला राजस्व विभाग का है। विधिवत कब्जा दिलाया गया. बल तब तक मौजूद था। अन्य आरोपों की जांच की जा रही है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

कांकेर। Leopard Entered MLA PA House: जिले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ग्राम बागडोंगरी में एक तेंदुआ अचानक विधायक सावित्री मंडावी के निज सहायक मोहन मंडावी के घर में घुस आया। इस दौरान लोग दहशत में आ गए। बताया जा रहा है कि घर के परछी में म्यार में तेंदुआ छिपकर बैठ गया था। सही समय पर तेंदुआ को देख लिया, जिससे परिजन सतर्क हो गए।

जानकारी के अनुसार, 10 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे के दौरान चारामा वन परिक्षेत्र के ग्राम बागडोंगरी में विधायक सावित्री मंडावी के निज सहायक मोहन मंडावी के घर के परछी में तेंदुआ आ गया। इससे परिजनों के साथ ग्रामीणों में दहशत रही। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसके बाद तेंदुआ आखिरकार बाहर निकलकर जंगल की ओर भाग गया। वहीं वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही थी।

क्षेत्र में जंगली जानवरों की आमद बड़ी

गांव में तेंदुआ होने की जानकारी होने पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए थे। वन विभाग की टीम प्रयास में लगी रही कि उक्त घर से ग्रामीण दूर रहे। इससे किसी भी प्रकार का दुर्घटना न हो। वन विभाग की टीम के साथ कोरर वन परिक्षेत्र के एसडीओ जसबीर सिंह मरावी पहुंचे थे। बता दें कि जिले में पिछले कई दिनों से जंगली जानवरों की आमद बढ़ी है। ऐसी कई खबरें सामने आई हैं, जहां तेंदुए और भालुओं के रिहायशी इलाकों में पहुंचने की घटनाएं हुई हैं, जिससे ग्रामीणों में डर बना हुआ है।

इस वजह से मानव बस्तियों की ओर बढ़ते हैं जानवर

वन विभाग के अनुसार, जंगलों में खाने की कमी और मानव बस्तियों की ओर बढ़ते अतिक्रमण की वजह से जंगली जानवरों की गतिविधियां बढ़ी हैं। इस वजह से लोगों में डर और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। फिलहाल, तेंदुए की मौजूदगी के कारण गांव में तनावपूर्ण शांति का माहौल है और लोग रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता का इंतजार कर रहे हैं।

अंबिकापुर। बहन की शादी से पहले 2 भाइयों की सडक़ हादसे (Death in road accident) में मौत हो गई। दोनों बहन की शादी का कार्ड बांटने निकले थे। कार्ड बांटकर लौटने के दौरान मंगलवार की रात हादसा हो गया। उनकी बाइक सडक़ किनारे लगे सूचना बोर्ड से टकराते हुए खड़े हाइवा से टकरा गई थी। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई थी। हादसे से शादी वाले घर में मातम पसरा हुआ है। घटना बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई।

बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुटकु निवासी संदीप नगेशिया (28 वर्ष) के बहन की शादी कुछ ही दिनों में होने वाली थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। शादी का कार्ड भी छप गया था। रिश्तेदारों व परिचितों को कार्ड बांटने संदीप सहित परिजन लगे हुए थे।

7 अप्रैल को संदीप अपने फुफेरे भाई दीपू नगेशिया (22 वर्ष) (Death in road accident) के साथ बाइक पर सवार होकर कार्ड बांटने निकला था। दोनों कार्ड बांटने के बाद पस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम पाढ़ी में रात में रुक गए थे। सुबह होने के बाद फिर कार्ड बांटते हुए घर लौट रहे थे।

दोनों 8 अप्रैल की रात करीब 8.30 बजे राजपुर-कुसमी मार्ग पर ग्राम करकली के पास पहुंचे ही थे कि पीडब्लयूडी विभाग द्वारा लगाए गए सूचना बोर्ड से उनकी बाइक टकरा गई। इससे बाइक अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में सडक़ किनारे खड़े हाइवा (Death in road accident) में पीछे से जा घुसी।

दोनों को लाया गया अस्पताल

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों द्वारा उन्हें किसी तरह वाहन से कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दीपू नगेशिया की इलाज के दौरान मौत (Death in road accident) हो गई।

वहीं संदीप की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। फिर उसे अंबिकापुर में भर्ती कराया गया। यहां देर रात करीब 3 बजे उसने भी दम तोड़ दिया।

Death in road accident: मौत से पसरा मातम

शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे ममेरे-फुफेरे भाइयों की सडक़ हादसे (Death in road accident) में मौत से परिजनों में मातम पसर गया है। संदीप की बहन व उसके माता-पिता का जहां रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं दीपू के परिजन भी सदमे में हैं। परिजनों की शादी की तैयारी धरी की धरी रह गई। अब शादी वाले घर में शोक का माहौल व्याप्त है।

रायपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य सुविधा में लगातार लापरवाही का मामला सामने आ रहा है। लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद मरीजों को किसी तरह की कोई सुविधा उपल्ब्ध नहीं हो पा रही है। सरकारी असुविधा के चलते एक दर्दनाक मामला सामने आया है जिसमें एक गर्भवती महिला की जान चले गई, जिसका दोषी परिजनों ने सरकारी सिस्टम पर लगाया है।

महिला और उसके बच्चे की मौत

दरअसल, गर्भवती को अपने दूसरे बच्चे की खुशियां नसीब हो पाती इसके पूर्व ही लचर सिस्टम ने न सिर्फ उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की जान ले ली, बल्कि उसकी भी मौत हो गई। यह पूरी घटना दुर्ग जिले का है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ढौर में रहने वाली ममता यादव को उनके पति विजय यादव और परिजनों ने 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई में प्रसव के लिए भर्ती करवाया था।

3 अप्रैल को उसका सीजर करने के लिए ओटी ले जाया गया, लेकिन शरीर ठीक से निश्चेत नहीं हो पाने के कारण ऑपरेशन टाल दिया गया। इसके बाद 4 अप्रैल को फिर सीजर करने के लिए निश्चेतना का इंजेक्शन दिया गया। स्पाइनल एनेस्थिया देने के 20 मिनट बाद ही गर्भवती की तबीयत बिगड़ने लगी और गर्भवती को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

102 से भी नहीं मिली मदद

प्रसूता को जिस महतारी एक्सप्रेस 102 से जिला असपताल भेजा गया, उसमें न कोई मेडिकल स्टॉफ था और न ही उसमें ऑक्सीजन की सुविधा थी। ऐसे में गंभीर अवस्था में गर्भवती जिला अस्पताल पहुंची। जिला अस्पताल दुर्ग के 100 बिस्तरों वाले मातृ एवं शिशु अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को काफी नाजुक बताया। महिला का हार्ट बिट और पल्स लगभग ना के बराबर रह गया था।

संचालकों के खिलाफ जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की मांग

ICU में इलाज के कुछ देर बाद ही गर्भवती की मौत हो गई। इस पूरे मामले में गर्भवती के परिजन आक्रोशित है और उन्होंने सरकारी सिस्टम को दोषी माना है। परिजनों का आरोप है कि उतई अस्पताल में उनका ठीक से इलाज नहीं किया गया। परिजनों ने कहा कि डॉ नरेंद्र गोलन सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मियों और महतारी एक्सप्रेस के संचालकों के खिलाफ जांच के बाद कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। परिजनों ने मृतका को न्याय दिलाने की मांग भी की है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को रेलवे ने फिर एक बड़ा झटका दे दिया है। बता दें कि रेलवे ने 15 से 24 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। चल रहे शादी सीजन के दौरान रेल यात्रियों को अब भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Train Cancelled: इस वजह से रद्द की गई ट्रेनें

जानकारी के मुताबिक ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल के मेरामण्डली-हिन्दोल रोड सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को मेरामण्डली स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा, जिसके कारण 15 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली ट्रेनें रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें इस तारीख को रहेंगी रद्द

जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस – 19 अप्रैल
पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस – 16 अप्रैल
एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस – 13 अप्रैल
पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस – 15 अप्रैल
गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस – 18 अप्रैल
पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस – 21 अप्रैल
इंदौर-पुरी एक्सप्रेस – 15 एवं 22 अप्रैल
पुरी-इंदौर एक्सप्रेस – 17 एवं 24 अप्रैल

मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 13 से 26 अप्रैल तक रहेगी रद्द

रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन के ब्लॉक से कई ट्रेनें कैंसिल हो रही हैं। (CG Train Cancelled) मुंबई हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस की तारीख में संशोधन किया गया है। यह ट्रेन अब 13 से 26 अप्रैल तक कैंसिल रहेगी। इस ब्लॉक से कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन की कनेक्टिविटी की जाएगी। रेल अधोसंरचना विकास के सभी कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए कई सेक्शनों में ब्लॉक लिया जा रहा है।

कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा…

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन की कनेक्टिविटी का कार्य होगा। इसे विद्युतीकृत किया जाएगा। यह काम 11 से 23 अप्रैल तक तक किया जाना है। इससे कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

ये काम हो जाने पर ट्रेनों की आवाजाही में तेजी आएगी। रद्द होने की तिथि में बदलाव: 11 से 24 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस रद्द करने की घोषणा की गई थी। रेलवे प्रशासन ने इसमें संशोधन करते हुए अब यह गाड़ी 13 से 26 अप्रैल तक रद्द रहेगी।

बैकुंठपुर (कोरिया)। एक महिला ने अपने पति की 1 लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या (Supari killing) कराई और दरी में शव लपेटकर फेंकवा दिया। 29 मार्च को मृतक का शव कोरिया जिले के बडग़ांव पुलिया के नीचे मिला था। पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी, उसकी बेटी व 3 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला का कहना था कि उसका पति आए दिन शराब पीकर उससे मारपीट करता था तथा उसकी 21 वर्षीय बेटी के साथ गंदी हरकत करता था। पति की इन हरकतों से वह तंग आ चुकी थी। इस वजह से उसने परिचितों से मिलकर उसकी हत्या करा दी।

मामले का खुलासा करते हुए कोरिया एसपी रवि कुमार कुर्रे व एएसपी पंकज पटेल ने बताया कि खुटरापारा निवासी अशोक कुर्रे 42 वर्ष एसईसीएल में ठेका कर्मी था। उसकी पत्नी शांता कुर्रे ने 29 मार्च को कोतवाली में रिपोर्ट (Supari killing) दर्ज कराई थी कि उसके पति की बेरहमी से हत्या कर ग्राम बडग़ांव कसाईदर्रा में लाश फेंकी गई है। उसने बताया था कि 21 मार्च की रात 10 बजे ऑफिस जाने की बात कहकर पति घर से निकले थे।

Supari killing
Dead body found near bridge

उनका शव 11.30 बजे बडग़ांव कसाईदर्रा में लाश मिली है। इस पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी। इसी बीच पुलिस को पता चला कि पत्नी ने ही पति की हत्या कराई है। हिरासत में लेकर पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने 1 लाख रुपए की सुपारी देकर पति की हत्या (Supari killing) कराने की बात स्वीकार की।

इस पर पुलिस ने आरोपी पत्नी शांता कुर्रे उसकी बेटी सरिता कुर्रे, शहनाज खान, तौसिफ खान व अरबाज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि छठवां आरोपी अमानुल खान उर्फ बाबा फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Supari killing: पत्नी ने दी थी 1 लाख की सुपारी

जांच में पुलिस के सामने यह बात आई कि मृतक की पत्नी शांता कुर्रे व बेटी सरिता कुर्रे 21 वर्ष ने मृतक की हत्या कराने साजिश रची थी। इसके लिए उन्होंने 1 लाख रुपए की सुपारी (Supari killing) दी थी। घटना तिथि की रात 19 मार्च को मृतक खाना खाने के बाद सो गया।

इस बीच बेटी सरिता ने आरोपी तौसिफ व अमानुल को बुलाकर घर में छिपा रखा था। फिर पत्नी शांता, बेटी सरिता ने मृतक का पैर और तौसिफ-अमानुल ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद शव को बोरी और रस्सी से लपेटकर बाइक से बडग़वां पुलिया के नीचे फेंक दिया था।

दर्ज कराई थी गलत रिपोर्ट

एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी ने 26 मार्च को थाने में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। इसमें तारीख गलत बताई गई थी। मामले में पुलिस को शक हुआ और मृतक के घर की तलाशी लेने पर खून के धब्बे (Supari killing) मिले, जिसे छिपाने गोबर से लिपाई कराई गई थी।

Supari killing
Murder accused arrested

बेटी पर रखता था बुरी नजर

आरोपी मां-बेटी ने बताया कि मृतक शराब पीकर मारपीट (Supari killing) करता था। बेटी के साथ गंदी हरकत करता था। इससे परेशान होकर उसकी हत्या की योजना बनाई थी। बेटी सरिता के परिचित शहनाज खान और उसके बेटे तौसिफ खान उर्फ बाबू से संपर्क किया। जिसने हत्या करने के लिए १ लाख रुपए की डिमांड रखी। इसमें 40 हजार एडवांस दिए थे।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में द्रोणिका के प्रभाव से एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना बनी हुई है। लोगों को अब भीषण गर्मी से जल्द राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार दो अप्रैल से प्रदेश के एक दो जगह पर गरज-चमक के साथ अंधड़ और हल्की मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

CG Weather: भीषण गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत

IMD के अनुसार दक्षिण छत्तीसगढ़ से विदर्भ होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक एक डोरी का मराठवाड़ा के ऊपर समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर चक्रवर्ती परिसंचरण बना हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश में नमी की मात्रा बढ़ाने की संभावना है। इस बीच लोगों को तेज धूप और भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।

मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसके बाद तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। यह मौसम की गतिविधि आगामी दो दिनों तक रहने की संभावना है।

पारा सामान्य से तीन डिग्री तक ज्यादा

Chhattisgarh Weather: शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात तापमान 27 डिग्री को पार गया था, जो इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान था। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अच्छी गर्मी पड़ रही है और पारा सामान्य से तीन डिग्री तक ज्यादा चल रहा है। वहीं न्यूनतम तापमान कहीं सामान्य तो कहीं ज्यादा है।

वहीं पिछले हफ्ते बदले हुए मौसम में उत्तर छत्तीसगढ़ व दक्षिण के कुछ स्थान बारिश से तर हो गए थे। जमकर ओले भी बरसे थे, लेकिन इस बार ऐसी संभावना नहीं है। एक सप्ताह में तीसरी बार रायपुर प्रदेश में सबसे ज्यादा तप रहा है। (Chhattisgarh Weather) सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री रहा। यह सामान्य से 2.7 डिग्री ज्यादा रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी 24.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री ही ज्यादा है। वहीं रात के समय ठंडी हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है।

बिलाईगढ़। Murder for vote छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में बुधवार को दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चली। इस खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं चार से अधिक लोग घायल हो गए हैं। बताया गया कि पूरी घटना चुनावी रंजिश के चलते हुई है। पुलिस के मुताबिक घटना बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के अलीकुद तालगांव की है। गांव के चंद्रा और पटेल परिवार के बीच पंचायत चुनाव के बाद से विवाद चल रहा था। दोनों का परिवार एक ही वार्ड में रहते हैं. बताया गया कि चंद्रा परिवार के परमेश्वर चंद्रा ने पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव में पंच का चुनाव लड़ा था।

वोट नहीं देने का आरोप

परमेश्वर चंद्रा चुनाव हार गया था. इसके बाद चंद्रा परिवार पटेल परिवार को चुनाव में परमेश्वर को वोट नहीं देने का आरोप लगा रहे थे। Murder for vote इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में लगातार विवाद हो रहा था। एक मार्च को भी दोनों परिवार के बीच गाली-गलौज हुई थी। जिसकी शिकायत बिलाईगढ़ थाने में की गई थी। पुलिस ने अवल पटेल की सूचना पर गणेश्वर चंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद से दोनों परिवार के बीच तनाव और बढ़ गया था।

कह सुनी से बाद गया विवाद

आज दोनों परिवार के बीच विवाद कहा सुनी से शुरू हुआ, जो खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी से हमला किया। Murder for vote इस वारदात में गणेश्वर चंद्रा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक पक्ष के संजय चंद्रा और परमेश्वर चंद्रा घायल हैं। वहीं पटेल परिवार के राजू पटेल और अशोक पटेल घायल हैं. कुछ लोगों को मामूली चोट आई हैं।

Murder for vote पांच लोग हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में 5 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है. जिससे देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

डेस्क। Ragging केरल में कोट्टयम जिले के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग का खौफनाक मामला सामने आया है। यहां 3 जूनियर छात्रों को प्रताड़ित करने के आरोप में 5 सीनियर छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, सभी 5 पीड़ित नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र हैं और तिरुवनन्तपुरम के रहने वाले हैं। उनको पिछले 3 महीने से रैगिंग के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस ने शिकायत के बाद पांचों को एंटी-रैगिंग अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।

Ragging क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने बताया कि पीड़ितों ने कोट्टयम गांधीनगर पुलिस में एक Ragging औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें 3 महीने तक जारी रही हिंसक घटनाओं का विवरण दिया है। छात्रों ने शिकायत में बताया कि नवंबर 2024 में उनके साथ रैगिंग शुरू हुई थी, जिसमें सीनियर छात्रों ने उनको नग्न अवस्था में खड़ा किया और उनके प्राइवेट पार्ट पर भारी डंबल लटकाए। सीनियर छात्रों ने उनकी वीडियो बनाई और उनको नुकीले कंपस से घायल किया, जिस पर लोशन भी लगाया।

कैसे प्रताड़ित करते थे सीनियर?

छात्रों ने पुलिस को बताया कि वे चोट पर लोशन लगाते थे, और जब छात्र चिल्लाते थे, तो उनके मुंह पर लोशन लगा देते थे। सीनियर शराब पीने के लिए जूनियर छात्रों से पैसे लेते थे और पैसे न देने पर पीटते थे। Ragging उन्होंने धमकी दी थी कि अगर उन्होंने शिकायत की तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और शैक्षणिक भविष्य भी खतरे में पड़ जाएगा। जब एक छात्र इसे सहन नहीं कर सका तो उसने अपने पिता को बताया।

सभी आरोपी छात्रों को निलंबित किया गया

एक छात्र के पिता की शिकायत के बाद अन्य छात्रों में हिम्मत आई और वे पुलिस के पास पहुंचे। Ragging पुलिस में शिकायत के बाद कॉलेज प्रशासन ने सभी आरोपियों को निलंबित कर दिया है। वे अंतिम वर्ष के छात्र हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र अन्य छात्रों के साथ भी ऐसा सलूक कर चुके हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी छात्रों को बुधवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।

कोच्चि में 15 वर्षीय छात्र ने भी दी थी जान

इस घटना से कुछ सप्ताह पहले एर्नाकुलम में भी ऐसा मामला सामने आया था। Ragging यहां के थिरुवनियूर में कक्षा 9 के छात्र मिहिर अहमद ने स्कूली छात्रों के व्यवहार से तंग आकर त्रिपुनिथुरा में अपने फ्लैट से कूदकर जान दे दी थी।

मचा बवाल, देखिए वीडियो…

सारंगढ़-बिलाईगढ़. BJP जिले में इन दिनों वायरल वीडियो का दौर जारी है। भड़काऊ और अमर्यादित टिप्पणी पर शिकायतों के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इसी बीच भाजपा नेत्री का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें वह समाज पर जातिगत टिप्पणी करते दिख रहीं। BJP सारंगढ़ जनपद पंचायत के कर्मचारी नारद कुर्रे ने भाजपा नेत्री हेम कुंवर नायक पर जातिगत गाली गलौच देने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है। BJP वहीं महिला नेत्री ने FIR को गलत ठहराते हुए कहा, बिना जांच एकतरफा कार्रवाई की जा रही, जो बिल्कुल गलत है।

डाटा एंट्री ऑपरेटर से गलत व्यवहार

BJP दरअसल महिला नेत्री हेम कुंवर नायक का कहना है कि वह क्षेत्रवासियों के राशन कार्ड से संबंधित काम के लिए शुक्रवार को जनपद पंचायत पहुंची थी। राशन कार्ड संबंधित जानकारी मांगे जाने पर डाटा एंट्री ऑपरेटर नारद ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हाथ उठाने की कोशिश की  साथ ही उन्हें गाली देने के लिए उकसाते हुए वीडियो बनाया गया। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उससे सब कुछ स्पष्ट है। BJP बावजूद बिना जांच एकतरफा कार्रवाई की गई है, जो बिल्कुल गलत है।