Advertisement

IG ओपी पाल ने दुर्ग रेंज का संभाला पदभार

भिलाई@CG Prime News. भारतीय पुलिस सेवा 2003 बैच के अधिकारी ओम प्रकाश पाल ने मंगलवार सुबह 11:55 बजे पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज का पदभार ग्रहण किया। दुर्ग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएन मीणा मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने पुष्पगुछ भेंटकर उनका स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा पदोन्नत होकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय रायपुर उनका तबादला हो गया वे पुलिस मुख्यालय मे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल आपॅरेशन का कार्य भार देखेंगे। अब दुर्ग रेंज की जिम्मेदारी आईजी ओपी पाल को मिली है। उन्होंने दन्तेवाडा, धमतरी, कोरिया, अम्बिकापुर, दुर्ग व राजधानी रायपुर के पुलिस अधीक्षक का दायित्व संभाल चुके है। 4थी वाहिनी छत्तीसगढ सशस्त्र बल माना रायपुर के सेनानी के अलावा,अतिरिक्त परिवहन आयुक्त का कार्य भार संभाल चुके । IPS ओपी पाल के पदभार ग्रहण के मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार साहू,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात कविलाश टंडन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक IUCAW मीता पवार ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईजी कार्यालय नेहा पांडेय, दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव, सीएसपी राकेश कुमार जोशी, उप पुलिस अधीक्षक सायबर विश्वास चन्द्राकर, सीएसपी छावनी कौशलेन्द्र पटेल,उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक झा, डीएसपी अपराध नसरउल्ला सिद्दीकी, आईजी कार्यालय डीएसपी जगदीश चंद मिश्रा, रक्षित निरीक्षक रमेश कुमार चन्द्रा, दुर्ग रेंज आईजी के PA श्रीनिवास राव, सहित आईजी कार्यालय के अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।