भिलाई स्टील प्लांट का जनसंपर्क विभाग में मिले दो कोविड मरीज, 48 घंटे के लिए ऑफिस सील

CG Prime News@भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग भी कोरोना के चपेट में आ गया है। यहां के एक अधिकारी और एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद जनसंपर्क विभाग के कार्यालय को सोमवार की सुबह सैनिटाइज कर 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। बीएसपी में जनसंपर्क विभाग के एक कर्मचारी के बेटे की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। तब उस कर्मचारी की जांच की गई। रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद एक अधिकारी की तबीयत बिगड़ी तब उसने भी कोरोना जांच करवाया। जांच में वह भी पॉजिटिव आया है।

प्रबंधन ने इसके बाद पीएचडी विभाग से पीआरओ में दवा का छिड़काव करवाया है। इसके बाद उसे 48 घंटे के लिए सील कर दिया है, ताकि किसी दूसरे कर्मचारी या अधिकारी को कोरोना वायरस अपनी चपेट में न ले। अब तक इस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों में कोरोना वायरस के कोई लक्ष्ण देखने को नहीं मिले हैं। जांच मिलते ही सभी का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।

Leave a Reply