भिलाई@CG Prime News. निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने अवैध प्लॉटिंग एवं अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जोन आयुक्तों को दिए हैं। इसी तारतम्य में कोहका क्षेत्र की शुभम कॉलोनी में अवैध प्लॉटिंग को लेकर दोबारा कार्रवाई की गई, मार्ग संरचना को पूर्णत: हटाया गया। डीपीसी लेवल को भी ध्वस्त कर दिया गया। बाउंड्रीवॉल को भी तोडने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए खरीदी बिक्री से संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। रजिस्ट्री करार शून्य करने की तैयारी नगर निगम कर रहा है।
जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि बताया कि 1 साल के भीतर खसरा नंबर 728 के जमीन पर अवैध प्लाटिंग की तैयारी शुरू की गई है। पहले इस प्लॉट को 6 लोगों ने 6 टुकड़े किए उसके बाद इसे कुल 35 टुकड़े में विभाजित कर विक्रय की तैयारी की जा रही थी। इस बाबत तहसीलदार से चर्चा कर इनके रजिस्ट्री करार शुन्य करने पर चर्चा हुई है। जल्द ही कार्रवाई होगी। अवैध प्लाटिंग की कार्रवाई के दौरान कोई भी सामने नहीं आ रहा है।
नजूल जमीन से आम सूचना बोर्ड गायब, निगम ने दर्ज कराई एफआईआर
भवन अनुज्ञा अधिकारी ने स्मृति नगर चौकी मेें जुनवानी रोड स्थित नजूल जमीन पर लगए गए सूचना बोर्ड चोरी करने वाले अज्ञात के खिलाफ शिकायत की है। अपराध पंजीबद्ध कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भवन अनुज्ञा अधिकारी ने शिकायत में लिखा है कि श्री शंकराचार्य कॉलेज जुनवानी रोड बीएसबीके खसरा नंबर-199 स्थित नजूल जमीन के पीछे दुखन बाई व अन्य की खसरा नंबर 115/02 क्षेत्रफल 0.140 हेक्टेयर एवं खसरा नंबर 42/02 क्षेत्रफल 0.730 हेक्टेयर जमीन पर अवैध प्लाटिंग की शिकायत प्राप्त हुई है। उक्त शिकायत के आधार जोन-1 ने कार्रवाई करते हुए अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई थी। आम सूचना के लिए उक्त भूमि पर 23 सितंबर को नगर पालिक निगम अधिनियम की स्वीकृति के बिना विखंडन का विक्रय पर रोक लगाने से संबंधित सूचना बोर्ड लगवाया था, लेकिन कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने आम सूचना के लिए लगाई गई बोर्ड को उखाड़कर ले गया है।