रेलवे फाटक बंद करने को लेकर युवाओं की गुंडागर्दी, गेट कीपर को पकड़कर पीटा, मन नहीं भरा तो चाकू टिकाकर ले जा रहे थे रेलवे ट्रैक पर

भिलाई@ CG Primenews. सुपेला फाटक बंद करने को लेकर दो युवकों ने गेट कीपर से जमकर मारपीट कर दी। युवक जल्दी गेट बंद करने को लेकर नाराज हो गए और सीधे रेलवे के कर्मचारियों पर टूट पड़े। युवकों की मारपीट से गेट कीपर बुद्ध सिंह की नाक फट गई। वहीं दूसरे गेट कीपर के पेट में बदमाश युवकों ने चाकू टिका दिया था। उसे रेलवे ट्रैक पर ले जा रहे थे, रेलवे कर्मियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 186, 294, 323, 353, 506, 34 के जुर्म दर्ज किया है।

बाइक से उतर कर पेट पर टिका दिया चाकू

सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात 11.45 बजे सुपेला फाटक की है। गेट कीपर बुद्ध सिंह ने शिकायत की है कि सुपेला फाटक पर भगन लाल के साथ उसकी ड्यूटी थी। 11.45 बजे अप लाइन में कंकोर मालगाड़ी आ रही थी। पीएन नम्बर देकर हुटर बजाया। उसी समय उसके रिलिवर भगन लाल पहुंच गए। भगन लाल गेट बंद कर रहा था। उसी बीच दो बाइक सवार युवक सुपेला की तरफ से आए और साथी मगन लाल से गाली गलौज करने लगे। मगन ने उसे बताया कि सामने गाड़ी आ रही है। इस पर दोनों युवक उसके साथ अश्लील गाली गलौच करने लगे। जान से मारने की धमकी देते हुए बाइक से उतरे और मगन लाल के पेट में चाकू टिका दिया। जब बुद्ध सिंह पास गया तो उसे भी चाकू टिका दिया। दूसरे युवक ने मारपीट करने लगे।

Leave a Reply