– 360 बल्क लीटर कीमत 2 लाख 60 हजार
भिलाई@CG Prime News. राजनांदगांव आबकारी विभाग ने शराब तस्कर करन सागर और नरेश सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों एक सफेद रंग की गाड़ी में मध्य प्रेदश से शराब लेकर आ रहे थे। कुमरदा नाका के पास गाड़ी सहित दोनों तस्करों को दबोच लिया। गाड़ी में 40 पेटी अंग्रेजी शराब कीमत 2 लाख 60 हजार रुपए की बरामद किया। गाड़ी को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा-34(2), 36, 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
जिला राजनांदगांव आबकारी सहायक आयुक्त नवीन प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि कुमरदा के पास सुबह नाका पर चेकिंग चल रही थी। उसी बीच एक संदिग्ध बोलेरो वाहन सीजी-0४ केएस ०४९१ नजर आई और उसका पीछा किया। कुमरदा से गैंदाटोला चौक के पास रुकवाकर उसकी चेकिंग की। गाड़ी में सफेद कार्टून भरे मिले। गंजपारा, वार्ड- 35, आरोपी नरेश सिंह पिता बने सिंह (55वर्ष) और दीपक नगर वार्ड-२५ निवासी करण सागर पिता शैलेन्द्र सागर (26 वर्ष) को पकड़ लिया। बोलेरो वाहन को खोलकर देखने पर 40 पेटी मध्य प्रेदश निर्मित गोवा व्हिस्की करीब 360 बल्क लीटर बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
आबकारी विभाग की कार्रवाई
कार्रवाई में राजनांदगांव आवकारी सहायक अधिकारी सी आर साहू, डोंगरगांव आबकारी सहायक अधिकारी निरूपमा लोंहारे, आबकारी उपनिरीक्षक जितेन्द्र उइके, गंडई आबकारी उपनिरीक्षक यीवरेश कुमार और आरक्षक राकेश दूबे, सुरेंद्र झारिया, ओमप्रकाश सिंहा, निजाम शाह, लालसिंह राजपूत, भूपेंद्र वर्मा, कमल मेश्राम शामिल रहे।
