मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीज तड़पता रहा, ड्यूटी पर मौजूद स्टॉफ ने कहा इतनी रात कौन पहनेगा पीपीई कीट, सुबह जमीन पर पड़ी मिली लाश

जगदलपुर.CG Prime News.मेडिकल काॅलेज के कोविड-19 वार्ड मे शुक्रवार – शनिवार की दरम्यानी रात एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। डाॅक्टरों की लापरवाही के चलते यह जिले में पहला कोरोना पाॅजिटिव की मौत हुई है। मरीज तडपता रहा, बावजूद उसके इलाज के लिए डाॅक्टर नहीं पहुंचे। वहीं सुबह मरीज की लाश बेड के नीचे जमीन पर पड़ी मिली। मिली जानकारी के अनुसार मृतक कोरोना संक्रमित युवक लोहांडीगुड़ा ब्लाॅक के ग्राम कोटलापाल का रहने वाला था। कुछ दिनों से युवक की तबियत ठिक नहीं थी। शुक्रवार को अचानक तबियत ज्यादा बिगड़ गई और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगा। ऐसे में परिजनों ने उसे इलाज के लिए लोहांडीगुड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। यहां से डाॅक्टर ने मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया। युवक को सांस लेने में तकलिफ होने के साथ ही कोरोना के कुछ लक्षण दिखा रहा था। ऐसे में उसे कोविड-19 आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। यहां एंटीजेन कीट से जांच की गई, जो रिपोर्ट पाॅजिटिव आया।

सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 10 बजे मेडिकल काॅलेज के कोविड-19 वार्ड में मरीज को भर्ती किया गया। उसे सांस लेने में तकलिफ होने के कारण उसे आॅक्सीजन लगाया गया। इसके बाद सभी डाॅक्टर, नर्स अपने ड्यूटी रूम में चल गए। दो घंटे बाद रात करीब 12-12.30 बजे उसकी तबियत और बिगड़ने लगी। सांस लेने में तकलिफ होने के कारण वह हाथ-पैर मारता रहा। मरीज की हालत को देखकर वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों ने हाॅस्पिटल द्वारा दिए गए नंबर पर काॅल किया। वहीं ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने फोन उठाया और बोला की इतनी रात को कौन पीपीई कीट पहनेगा। मरीज को बोलो की वह आॅक्सीजन लगा के रखे। इसके बाद वह फोन रख दी। सुबह करीब 6-6.30 बजे कोविड-19 वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों ने जब जाकर देखा तो मरीज बेड के नीचे जमीन पर गिरा पड़ा हुआ था। वहां पर मौजूद मरीजों ने फिर फोन कर इसकी जानकारी ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ को दिए। जानकारी देने के करीब एक से डेढ घंटे बाद डाॅक्टर पहुंचे और उसे मृत घोषित कर दिया। यदि रात में ही मरीज के फोन करने पर डाॅक्टर पहुंच कर उसका इलाज करते तो मरीज की जांच बच जाती। मेडिकल काॅलेज के कोविड-19 वार्ड में इस प्रकार से लापरवाही बरती जा रही है। डाॅक्टर और स्टाफ मरीज की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।

मेकाज के पीछे करेंगे शव को दफन
कोरोना संक्रमित मृतक युवक का अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा। मृतक युवक के शव को मेडिकल काॅलेज के पीछे स्थित स्टेडियम में दफनाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा तैयारी किया जा रहा है। वहीं मृतक के परिजनों को दूर से ही उसका अंतिम संस्कार देख पाएंगे। कोरोना पाॅजिटिव आने के कारण परिवार वाले अब आखिरी बार भी अपने बेटे का चेहरा नहीं देख सकेंगे।

गांव को किया गया सील
कोरोना पाॅजिटिव की खबर मिलते ही होहांडीगुड़ा अस्पताल में हडकंप मच गया। वहीं युवक का इलाज करने वाले डाॅक्टर, नर्स और स्टाफ की जांच की जा रही है। साथ ही युवके के गांव कोटलापाल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। परिजनों को होम क्वारेटाइन किया गया है। वहीं मृतक कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आने वाले लोगों ट्रेस किया जा रहा है।

मृतक युवक का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पाॅजिटिव मृतक युवक को कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। बावजूद वह कोरोना संक्रमित हो गया, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए समस्या बनी हुई है। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतक युवक का ट्रैवल और काॅन्टेक्ट हिस्ट्री खंगालने में लगे हुए है। वहीं लोहांडीगुड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सेनेटाइज कर युवक के सीधे संपर्क में आने वाले स्टाफ को होम क्वारेंटाइन किया गया।
मेडिकल काॅलेज के अधीक्षक डॉ केएल आजाद ने बताया कि कोविड-19 वार्ड में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। युवक की हालत पहले से गंभीर थी, उसे सांस लेने में तकलिफ हो रही थी। डाॅक्टरों ने उसे हर संभाव इलाज किया, लेकिन मरीज की हालत गंभीर होने के कारण उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply