गांजा तस्करी की शिकायत पर अंजान बनती थी पुलिस, लोगों का सब्र टूटा तो एक बोरी गांजा निकालकर पटक दिया वर्दी वालों के सामने

भिलाई.CG Prime News. सुपेला थाना से आधा किलोमीटर की दूरी पर रमन मोहल्ला में गांजा और शराब का बेधड़क कारोबार पूरे लॉक डाउन में चला। मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत सीएसपी और टीआई से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मोहल्ले के लोगों को सब्र टूटा और उन्होंने स्वयं गांजा तस्कर और गांजा खरीदने वालों को पकड़ लिया। पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो उन्हें सौंप दिया। पुलिस रात में बिना कार्रवाई किए समझाइश देकर लौट आई। सुबह जब फिर गांजा बिक्री करते देखा तो मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को बुलाया और गांजा तस्कर के घर से एक बोरी गांजा पकड़वाया। पुलिस ने गांजा तस्कर रविंदर सिंह और आरती आहूजा को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 56 हजार रुपए का गांजा जब्त कर कार्रवाई की।

रात में समझाकर लौट गई पुलिस सुबह फिर सज गई गांजा की दुकान
टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि शुक्रवार शाम को रमन मोहल्ले के लोगों ने सूचना दी थी। मौके पर जाकर विवाद को शांत करा दिया था। शनिवार सुबह फिर गांजा तस्कर रविंदर सिंह ने विवाद कर लिया। मोहल्ले की सूचना पर पहुंचे तो रविंदर भाग गया था। मोहल्ले के लोगों ने एक महिला को पकड़वाया। उसके घर में तलाशी ली गई तो एक बोरी गांजा बरामद हुआ। इधर टीम को रविंदर के पीछे लगाया। दोपहर में उसे भी गिरफ्तार कर लिया। रविंदर सिंह पिता जोगिंदर सिंह का नाम थाना के गुंडा बदमाश की लिस्ट में शामिल है।

रविंदर के घर आना जाना करती है पुलिस
मोहल्ले के लोग रविंदर की गांजा तस्करी से परेशान हो गए हैं। उनका कहना था कि पूरे लॉक डाउन में रविंदर ने अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ मिलकर गांजा की बिक्री की। राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद, पाटन, धमधा, कुम्हारी, भिलाई तीन समेत अन्य जगह से लोग आकर गांजा की खरीदी करते थे। कोरोना संक्रमण काल में उनका विरोध किया। थाना में पहुंच बताकर लोगों को धमकी भी दिया। इस बीच उस मोहल्ले में रहने वाले एक एसआई के विरोध करने पर मारपीट भी किया। पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई नहीं की।

भाजपा नेता ने बताया गांजा तस्कर से है पुलिस की मिली भगत
भाजपा नेता पुरुषोत्तम देवांगन ने कहा कि हमारे घर से गली शुरू होती है। रमन मोहल्ला गांजा और शराब की अवैध बिक्री करने का एक अड्डा बन गया है। यहां 24 घंटे गांजा व शराब बिक्री करते है। शिकायत के बाद भी पुलिस कर्रवाई नहीं करती। उन्होंने बताया कि टीआई गोपाल वैश्य आए थे। उनके सामने कहा है कि थाने के हर एक स्टॉफ विशेष कर पेट्रोलिंग जवानों की मिली भगत है। यह भी बताया कि रविंदर और सुनील मुख्य तस्कर है। यहां की बिक्री बंद होनी चाहिए।

दूध लेने के बहाने सप्लाई करता है मोहल्ले में गांजा

लोगों ने बताया कि गांजा तस्कर गांजा लाकर कोहका एरिया के एक मकान में डंप करता है। इसके बाद सुबह दूध लेने के बहाने जाता है और स्कूटर में गांजा लेकर आ जाता है। एक पुडिय़ा का रेट 50, 100, 500, 1000, 1500 रुपए तक रखा है। यहां नाबालिग से लेकर महिला पुरूष गांजा खरीदने आते हैं।

Leave a Reply