Home » cg health department » Page 3
Tag:

cg health department

भिलाई. CG Prime News. दुर्ग जिले को बेहतर और त्वरित आपतकालीन स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले 108 संजीवनी एक्सप्रेस की एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस की बड़ी सौगात मिली है। शुभारंभ सीएचएमओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने किया।

शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ने 108 की एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर जनता की सेवा में समर्पित किया। संजीवनी एक्सप्रेस का संचालन करने वाली संस्था जेएईएस द्वारा एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस दिए जाने से आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी। क्रिटिकल मरीज के लिए यह एम्बुलेंस अत्याधिक सहायक होगी। इस अवसर पर सीपीएम संजीव दुबे, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी – कर्मचारी के साथ 108 के जिला प्रबंधक आशीष शर्मा व ईएमटी-धर्मेंद्र कुमार, भारती, पायलट संतोष नाग, योगेश देशमुख की मौजूद रहे।

यह सुविधा उपलब्ध

ईएमटी ने उपस्थित लोगों को एएलएस एम्बुलेंस में लगे इक्यूपमेंट के बारें में जानकारी दी गई। ईएमटी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यह एडवांस एम्बुलेंस मॉनिटर, डी फिब्रिलेटर , सिरिंज पम्प, लेरेंजो स्कोप और वेंटिलेटर जैसे अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित है। किसी भी क्रिटिकल परिस्थिति में मरीज को हॉस्पिटल लाने के दौरान उनकी जान बचाने में यह एम्बुलेंस अत्यंत सहायक होगी।

बेमेतरा. CG Prime News. पूर्व मंत्री दयालदास बघेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । मंगलवार देर रात को उनके पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई। सीएमएचओ डॉ. सतीश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पॉजिटिव पाए गए थे, जो कि 4 अगस्त को ग्राम कुंरा में पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के पिता के दशगात्र में शामिल हुए थे। नेता प्रतिपक्ष की रिपोर्ट आने के बाद संपर्क में आए लोगों का सैंपल लिया गया था। इसके बाद आई टेस्ट रिपोर्ट में पूर्व मंत्री बघेल को कोरोना पॉजिटिव होना पाया गया है। नवागढ़ एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि मंगलवार को रिपोर्ट देरी से आने के चलते बुधवार को उन्हें रायपुर रेफर किया गया है। इधर बघेल के कोरोना पॉजिटिव आने से दशगात्र में शामिल अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को कोरोना का खौफ सता रहा है।

दशगात्र में संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे सहित अन्य नेतागण शामिल हुए थे। अब देखना होगा कि संपर्क में आए अन्य लोगों की रिपोर्ट क्या आती है। इधर, बेरला ब्लॉक के ग्राम देवादा में 2 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार शाम को 17 नए कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसके पूर्व 5 मरीजों की पहचान सुबह हो चुकी थी। इसमें मुख्य रूप से बेरला ब्लाक के ग्राम देवादा में 7 व साजा ब्लाक के ग्राम लुक में 1, नवागढ़ ब्लाक के ग्राम नवागांव में 1 युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सीएमएचओ डॉ.सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम देवादा में एक 45 साल का युवक एक 40 साल की महिला 14 साल का लड़का 18 साल की युवती एवं देवादा के पास ग्राम बासा में 40 साल का 1 युवक पॉजिटिव पाया गया। इसके अलावा एक 29 साल की युवती भी संक्रमित पाई गई है। अब जिले में कुल 29 एक्टिव केस हैं।

नियमों के विरुद्ध हुआ था दशगात्र, सैकड़ों की भीड़
पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने लापरवाही बरतते हुए प्रशासन से घोषित लॉकडाउन में भी इतने बड़े रूप में दशगात्र कार्यक्रम का आयोजन किया था। उन्होंने हजारों की संख्या में आमंत्रण कार्ड बांटे थे। दशगात्र के दिन भाजपा व कांग्रेस सहित हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। जहां न सोशल डिस्टेंस नजऱ आया था, न ही कोई सावधानी। अब बघेल की लापरवाही से वे स्वयं तो संक्रमित हुए ही साथ ही अन्य लोगों की जान खतरे में डाल दी।

रायपुर. CG prime news. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। मंगलवार को प्रदेश में 313 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। वहीं 5 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतकों में दो-दो मरीज राजनांदगांव और रायपुर के है। दुर्ग के एक मरीज की भी कोविड संक्रमण से मौत हो गई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3595 हो गई है।

आज 222 मरीज हुए डिस्चार्ज हुए

आज कुल नए 313 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 73, दुर्ग से 92, रायगढ़ से 28, राजनांदगांव से 18, बिलासपुर से 17, कोण्डागांव से 15,दंतेवाड़ा से 14, कांकेर से 12, नारायणपुर, जांजगीर-चांपा व बेमेतरा से 11-11, कोरबा से 09, बलौदाबाजार से 08, बस्तर व सुकमा से 07-07, महासमुंद, सूरजपुर व बीजापुर से 05-05, धमतरी, बालोद, गरियाबंद व मुंगेली से 02-02, कोरिया व अन्य राज्य से 01-01 नए मरीज मिले हैं। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया जाएगा। 222 मरीज़ो को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है।

रायपुर. CG prime news.छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। शनिवार को 324 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। वहीं दो लोगों की मौत हो गई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 3072 हो गए हैं।
आज 263 मरीज डिस्चार्ज हुए है।

आज कुल 324 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 109, राजनांदगांव से 58, रायगढ़ से 19, बलौदाबाजार व सुकमा से 18-18, दुर्ग से 39,कबीरधाम से 15, बस्तर से 14, बिलासपुर से 09, गरियाबंद व कांकेर से 07-07,नारायणपुर से 05, बीजापुर व जशपुर से 04-04 बालोद, बेमेतरा धमतरी, कोरबा,जांजगीर-चांपा, कोरिया, बलरामपुर व दंतेवाड़ा से 02-02, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर व अन्य राज्य से 01-01 नए मरीज मिले हैं। मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

बैजनाथपारा, रायपुर निवासी 45 वर्षीय पुरूष जो कि गंभीर गैस्पिंग, एक्यूट रेस्पेरेटरी स्टार्स की दशा में एम्स उपचार हेतु दिनांक 07.08.2020 को लाये गये थे, आपात् चिकित्सकीय उपचार तत्काल उपलब्ध कराने के बावजूद इनकी मृत्यु दिनांक 07.08.2020 को हो गई। कालांतर में इनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

ग्राम कोटलापार लोहांडीगुड़ा बस्तर निवासी 25 वर्षीय पुरूष जो कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर में दिनांक 07.08.2020 को रात्रि में लाये गये थे, समुचित चिकित्सकीय देखभाल व उपचार के बावजूद उनका निधन दिनांक 08.08.2020 को प्रातः काल में हो गया।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 11743 संक्रमित मिले है,जिसमें 8582 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। 89 की मृत्यु हो चुकी है। शेष 3072 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।

दुर्ग. CG Prime News. केंद्र शासन के आदेश बाद प्रदेश के सभी जिलों में जिला कलेक्टरों ने अनलॉक – 3 के लिए नया गाइड लाइन जारी कर दिया गया है। दुर्ग जिले में फिलहाल 31 अगस्त तक स्कूल-कॉलेजों के साथ कोचिंग और ट्यूशन क्लासेस बंद रहेंगे। इसकी जगह ऑनलाइन क्लासेस ली जा सकेंगी। सार्वजनिक सभा और जुलूस भी प्रतिबंधित रहेगा। सभी दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने अनुमति रहेगी, लेकिन बिक्री के लिए मास्क रखना अनिवार्य होगा। बिना मास्क खरीदी के लिए पहुंचे लोगों को सामान देने से पहले मास्क खरीदने और पहनने प्रेरित करना होगा। बिना मास्क ग्राहकों को सामान नहीं दिया जा सकेगा। ऐसा किया तो संबंधित प्रतिष्ठान के खिलाफ कम से कम 15 दिन की तालाबंदी की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा दुकानों में खुलने और बंद होने का समय डिस्प्ले करना जरूरी होगा। जिले में लॉकडाउन समाप्त होने के साथ ही कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने शुक्रवार को विस्तृत गाइड लाइन जारी किया। फिलहाल जिले में धारा 144 लागू रहेगी और गाइड लाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। नई गाइड लाइन 31 अगस्त तक के लिए पूरे जिले में लागू होगा।

नई गाइड लाइन में यह
– शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग,ट्यूशन क्लासेस बंद रहेंगे। ऑनलाइन क्लासेस की रहेगी अनुमति।
– सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, पर्यटन स्थल, थिएटर व आडिटोरियम, असेम्बली हॉल रहेंगे बंद।
– धार्मिक स्थलों में केवल पूजा पाठ होंगे। कार्यक्रम प्रतिबंधित।
– निजी बस सेवा, टैक्सी, ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा चलाए जा सकेंगे।
– स्वास्थ्य सेवाएं, अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, लायसेंस वाले पंजीकृत क्लीनिक चलाए जा सकेंगे।
– आपातकालीन स्थिति में ई-पास के माध्यम से आवाजाही की अनुमति।

– मार्निंग व इवनिंग वॉक के साथ व्यायाम के लिए साइकिलिंग की अनुमति।
– दूध संयंत्र चलेंगे, घर-घर जाकर दूध बांटने वालों को सुबह 6 से साढ़े 9 और शाम 5 से 7 बजे तक पूरे सप्ताह अनुमति रहेगी।
– फैक्ट्री, निर्माण कार्य व अन्य श्रम कार्य वाली इकाइयां चलेंगी। जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को अनुमति।
– सार्वजनिक जगहों पर थूकना प्रतिबंधित।
– सभी प्रकार की सभा, जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा।
– पशुचारा व खाद्य आपूर्ति से संबंधित परिवहन को अनुमति।
– बिजली, पेयजल, नगर सेवाएं, सफाई, सिवरेज, कचरे का डिस्पोजल समेत इंटरनेट, आईटी, मोबाइल रिचार्ज, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, सीएनजी परिवहन व भंडारण को अनुमति, पोस्टल सेवाएं चलेंगी।
– कृषि व्यवसाय, उपकरण, खाद, बीज आदि को अनुमति।

रायपुर. CG Prime news. कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार का मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है। बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कुल 298 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है। जिसमे रायपुर से 118, दुर्ग से 30, बिलासपुर से 28, कांकेर से 26, रायगढ़ से 17, राजनांदगांव से 16, बलौदाबाजार व नारायणपुर से 9, महासमुंद से 6, सूरजपुर-जशपुर-सुकमा से 5, जांजगीर व बस्तर से 4 नए मरीज मिले हैं। वहीं 221 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर अब 11328 हो गई है।

7 लोगों की कोरोना से मौत

प्रदेश में आज कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि करते हुए बताया है कि मरने वालों में रायपुर, महासमुंद, रायगढ़ और बलौदाबाजार ज़िले के निवासी शामिल हैं। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्हें उपचार के लिए AIIMS रायपुर में भर्ती कराया गया है।

रायपुर.CG prime news. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। गुरुवार देर रात 483 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। वही 6 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2855 हो गए हैं।

गुरुवार शाम नए 483 कोरोना पॉजिटिवटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 174, दुर्ग से 53, बिलासपुर से 37,राजनांदगांव से 31, रायगढ़ से 19, नारायणपुर से 12,जांजगीर-चांपा से 09, कोरबा व बलरामपुर से 08-08,गरियाबंद से 07, बालोद,महासमुंद, कांकेर व अन्य राज्य से 06-06, जशपुर से 03, धमतरी, बलौदाबाजार, सरगुजा व कोरिया से 02-02, बेमेतरा व सूरजपुर से 01-01 आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

फाफाडीह रायपुर निवासी 47 वर्षीय पुरूष को ब्रेथलेसनेस तथा कोविड पॉजीटिव होने की वजह से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में दिनांक 31.07.2020 को उपचारार्थ भर्ती किया गया था, समुचित उपचार के बावजूद मरीज की मृत्यु 06.08.2020 को हो गई।

• मठपुरैना, टिकरापारा रायपुर निवासिनी 60 वर्षीय महिला जो कि अनियंत्रित डायबिटिज से पीड़ित थी, अर्धचेतना अवस्था व ब्रेथलेसनेस की दशा में डी.के.एस. अस्पताल में 31.07.2020 को उपचारार्थ भर्ती कराई गई थीं, इनकी दशा समुचित उपचार के बावजूद गंभीर होती गई, ब्रेन हेमरेज तथा फेफड़ों के निमोनिया से पीड़ित महिला को कोविड पॉजीटिव पाये जाने पर इन्हें मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में उपचार हेतु दिनांक 04.08.2020 को भेजा गया, वहां पहुंचते तक समुचित उपचार के बाद भी इनकी मृत्यु हो गई।

राजनांदगांव निवासी अ, वर्षीय पुरूष जो कि उपचार हेतु शासकीय चिकित्सा
महाविद्यालय, राजनांदगांव में भर्ती थे, अनियंत्रित डायबिटीज तथा एक्यूट रेस्पेरेटरी
डिस्ट्रेस की वजह से 04.08.2020 एम्स, रायपुर उपचार हेतु रिफर किये गये थे, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 05.08.2020 को 3:15 AM पर इनका निधन हो गया, कालांतर में इन्हें कोविड पॉजीटिव पाया गया था।

गुढ़ियारी रायपुर निवासी 63 वर्षीय पुरूष जिन्हें ब्रेन हेमरेज पक्षाघात, उच्च रक्तचाप,ब्रेथलेसनेस तथा बुखार की दशा में दिनांक 05.08.2020 को देर रात्रि 01:00 AM पर एम्स में भर्ती किया गया था, दिनांक 05.08.2020 को 03:40 AM को इनकी मृत्यु हो गई,कालांतर में इन्हें कोविड पॉजीटिव पाया गया।

ग्राम पोटापार पिथौरा, जिला महासमुंद निवासी 55 वर्षीय पुरूष 07 दिवसों से बुखार व खांसी से पीड़ित हो, दिनांक 02.08.2020 को एम्स, रायपुर में उपचारार्थ भर्ती किये गये थे, इन्हें कोविड पॉजीटिव भी पाया गया था, समुचित आवश्यक उपचार के बावजूद भी इनकी दशा गंभीर होती गई, इन्हें कार्डियक अरेस्ट भी उपचार के दौरान हुआ, एक से अधिक कार्डियक अरेस्ट होने पर इमरजेन्सी मेडिसिन व सुविधाओं को उपलब्ध कराये जाने के बावजूद इनकी मृत्यु 06.08.2020 प्रातः में हो गई।

ग्राम जमगहन, वि.ख. मालखरौदा जिला जांजगीर-चांपा के निवासी 40 पुरूष जो कि उपचार हेतु कोविड केयर केन्द्र- जांजगीर- चांपा में दिनांक 04.08.2020 से भर्ती रहे,दिनांक 06.08.2020 को प्रातः 07:30 बजे शौचालय में फांसी से लटके पाये गये।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 11020 संक्रमित मिले है,जिसमें 8088 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।77 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 2855 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है

कवर्धा. CG prime news. जिले के सहसपुर लोहारा में एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। ज़िले में कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है। एम्स रायपुर से गुरूवार को देर रात जारी रिपोर्ट के आधार पर कबीरधाम जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित 16 नए मरीज मिले है। पंडरिया विकासखंड में आठ, नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में सात, कवर्धा शहर मे एक कुल 16 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नगर पंचायत लोहारा में एक ही परिवार के पांच सदस्य संक्रमित हुए है जिसमें 90 वर्ष, 60 वर्ष की बुजुर्ग महिला और एक 2 वर्ष की बालिका भी शामिल है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सभी लोगों की सैंपल 29 जुलाई को लिया गया था। सभी सेल्फ होम क्वांरेटाईन पर थे।


एम्स रायपुर से जारी रिपोर्ट के आधार पर पंडरिया विकासखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित आठ मरीज मिले है। जिसमें ग्राम बोड़तरा के दो, कोलेगांव के एक, पंडरिया शहर में तीन, ग्राम पौनी में एक और ग्राम बुचीपारा में एक शामिल है। नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के वार्ड क्रमांक आठ में सात व्यक्तियों की रिपार्ट पॉजेटिव आई है। जिसमें एक ही परिवार के पांच सदस्य संक्रमित हुए है जिसमें 90 वर्ष, 60 वर्ष की बुजुर्ग महिला और एक 2 वर्ष की बालिका भी शामिल है, शेष दो व्यक्ति वार्ड 9 व 7 के निवासी है। कवर्धा शहर के महामाया मंदिर के पास एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले है।

रायपुर. CG prime news. राजनांदगांव जिले में एक बार फिर कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। यहां बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 89 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर रात पहले 59 और फिर 20 नए मरीजों की पुष्टि की। जिले में एक साथ 89 पॉजिटिव मरीज के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। संक्रमितों में सबसे ज्यादा संख्या एक बार फिर पैरामिलिट्री फोर्स की है। जिले में तैनात आईटीबीपी के 49 जवान संक्रमित मिले हैं। शहर के अलग-अलग हिस्सों से 8 नए मरीज भी सामने आए हैं।

चार लोगों की मौत
प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि करते हुए बताया कि प्रदेश में बुधवार देर रात कोरोना के कुल 543 नए मरीज मिले हैं। सभी मरीजों को उपचार के लिए कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।

CG Prime News@भिलाई. चरोदा निवासी कोरोना संक्रमित युवक की मंगलवार-बुधवार दरम्यानी रात एम्स रायपुर में मौत हो गई। भिलाई3-चरोदा नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक के निवास क्षेत्र को बुधवार को सैनिटाइज्ड किया। इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय मृतक चरोदा के वार्ड 23 जीई रोड का निवासी है। इससे पहले शुरुआती दिनों में चरोदा के हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी एक बजुर्ग महिला की भी कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी। कोरोना के चलते दूसरी मौत ने चरोदावासियों में खौफ पैदा कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिस युवक की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है उसे 23 जुलाई से बुखार की शिकायत थी। स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद भी जब बुखार कम नहीं हुआ तो 26 जुलाई को उसे एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया। जहां उसका रैपिड टेस्ट किया गया तो कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। उसे उपचार के लिए एम्स में भर्ती किया गया। जहां 28 जुलाई की देर रात उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही नगर निगम की टीम ने इलाके को सैनिटाइज करते हुए कलेक्टर के निर्देश पर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

मृतक की मां निकली कोरोना पॉजिटिव

भिलाई-3 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. पीयम सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी व बेटा सहित भाई के परिवार के कुल 9 सदस्यों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन दूसरे भाई के घर में रहने वाली मां की रिपोर्ट पॉजिटिव है और उसे एम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक के घर के पड़ोस में रहने वाले एक युवक में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी सैय्यद असलम ने बताया कि युवक की मौत के बाद चरोदा और उरला में कोविड जांच शिविर लगाया गया है। निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर ने लोगों से जागरूकता बरतने की अपील करते हुए बुखार, सर्दी जुकाम होते ही नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाने की सलाह दी है।

CG Prime News@भिलाई. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच में प्रदेश में रेड, ऑरेंज जोन की नई सूची जारी की गई है। जिसके मुताबिक दुर्ग संभाग के 28 क्षेत्र कोरोना के रेड में है। मंगलवार को राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज जोन वाले विकासखंडों की नई सूची अधिसूचित की है। संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया। ऐसे में रेड जोन एरिया की खास निगरानी के लिए भी जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश भी स्थानीय कलेक्टरों को दिया गया है। दुर्ग जिले में पांच क्षेत्रों को रेड जोन में रखा गया है। जिसमें सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित दुर्ग शहरी और भिलाई शहरी क्षेत्र है। इन दोनों ही क्षेत्रों से रोजाना 50 से ज्यादा कोरेाना संक्रमित मिल रहे हैं।

दुर्ग संभाग ये क्षेत्र हैं कोविड रेड जोन में
दुर्ग जिला- धमधा, निकुम, पाटन, दुर्ग शहरी, भिलाई शहरी,
राजनांदगांव जिला- राजनांदगांव शहरी, मानपुर, मोहला, अंबागढ़ चौकी, छुरिया, डोंगरगढ़, घुमका, खैरागढ़, डोंगरगांव, छुईखदान
कबीरधाम जिला- कवर्धा, बोड़ला, सहसपुर-लोहारा, पंडरिया
बेमेतरा जिला- बेमेतरा, नवागढ़, साजा, बेरला
बालोद जिला- बालोद, डौंडीलोहारा, डोंडी, गुण्डरदेही, गुरुर|

प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पुन: वर्गीकृत किया गया है।

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 429 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं चार लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। रविवार देर रात स्वास्थ्य विभाग ने विज्ञप्ति जारी करके चार मौत की पुष्टि की है। राजधानी रायपुर और दुर्ग प्रदेश में कोरोना के नए हॉटस्पॉट बन गए हैं। यहां से लगातार मरीजों की संख्या में इजाफ होता जा रहा है। दुर्ग संभाग में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा। संभाग के पांच जिलों में कोरोना के 111 नए मरीज मिले हैं। रविवार को दुर्ग जिले में 84 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।

दुर्ग के अलावा राजनांदगांव जिले में कोरोना के 19, बेमेतरा में तीन, बालोद में दो और कवर्धा जिले में तीन नए मरीज मिले हैं। दुर्ग जिले में एक बार फिर छुट्टी से लौटे बीएसएफ के 15 जवान संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा जिला पंचायत के 12 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के 6 लोग भी करोना संक्रमित पाए गए। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार चौहान ग्रीन वैली से भी कोरोना के 6 मरीज सामने आए हैं। जबकि महमरा से 4, दारागांव से 7,बोरी दुर्ग से 5 मरीज के साथ ही अन्य मरीज खुर्सीपार, कुम्हारी, मरोदा सेक्टर के हैं।

पहचान कर अस्पताल भेज रहे
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार जिले के जिन लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर तक पहुंचकर उन्हें कोविड हॉस्पिटल में दाखिल कर रही है। साथ ही उनके संपर्क में आने वालों की भी पहचान की जा रही है। इधर अस्पताल प्रशासन ने लोगों को सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के साथ ही घर में रहने की सलाह दी है।

Older Posts