Big Breaking: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 298 नए मरीज़, कोविड से 7 लोगों की मौत, नेता प्रतिपक्ष भी संक्रमण की चपेट में

रायपुर. CG Prime news. कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार का मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है। बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कुल 298 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है। जिसमे रायपुर से 118, दुर्ग से 30, बिलासपुर से 28, कांकेर से 26, रायगढ़ से 17, राजनांदगांव से 16, बलौदाबाजार व नारायणपुर से 9, महासमुंद से 6, सूरजपुर-जशपुर-सुकमा से 5, जांजगीर व बस्तर से 4 नए मरीज मिले हैं। वहीं 221 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर अब 11328 हो गई है।

7 लोगों की कोरोना से मौत

प्रदेश में आज कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि करते हुए बताया है कि मरने वालों में रायपुर, महासमुंद, रायगढ़ और बलौदाबाजार ज़िले के निवासी शामिल हैं। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्हें उपचार के लिए AIIMS रायपुर में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply