छत्तीसगढ़ में कोरोना के 429 नए मरीज, चार लोगों की संक्रमण से मौत

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 429 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं चार लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। रविवार देर रात स्वास्थ्य विभाग ने विज्ञप्ति जारी करके चार मौत की पुष्टि की है। राजधानी रायपुर और दुर्ग प्रदेश में कोरोना के नए हॉटस्पॉट बन गए हैं। यहां से लगातार मरीजों की संख्या में इजाफ होता जा रहा है। दुर्ग संभाग में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा। संभाग के पांच जिलों में कोरोना के 111 नए मरीज मिले हैं। रविवार को दुर्ग जिले में 84 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।

दुर्ग के अलावा राजनांदगांव जिले में कोरोना के 19, बेमेतरा में तीन, बालोद में दो और कवर्धा जिले में तीन नए मरीज मिले हैं। दुर्ग जिले में एक बार फिर छुट्टी से लौटे बीएसएफ के 15 जवान संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा जिला पंचायत के 12 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के 6 लोग भी करोना संक्रमित पाए गए। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार चौहान ग्रीन वैली से भी कोरोना के 6 मरीज सामने आए हैं। जबकि महमरा से 4, दारागांव से 7,बोरी दुर्ग से 5 मरीज के साथ ही अन्य मरीज खुर्सीपार, कुम्हारी, मरोदा सेक्टर के हैं।

पहचान कर अस्पताल भेज रहे
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार जिले के जिन लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर तक पहुंचकर उन्हें कोविड हॉस्पिटल में दाखिल कर रही है। साथ ही उनके संपर्क में आने वालों की भी पहचान की जा रही है। इधर अस्पताल प्रशासन ने लोगों को सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के साथ ही घर में रहने की सलाह दी है।



Leave a Reply