-30 सीसीटीवी फुटेज,चश्मदीदों से पूछताछ के बाद हुई पहचान
CG Prime News@भिलाई. खुर्सीपार मलकीत हत्याकांड के मामले में पुलिस ने छठवें आरोपी शुभम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या जैसे गंभीर मामले में आरोपी शुभम के खिलाफ धारा 201, 212 जोड़ा गया। पुलिस के मुताबिक 30 सीसीटीवी फुटेज, आईपीडीआर, सीडीआर विश्लेषण और अन्य चश्मदीदों से पूछताछ पर आरोपी की पहचान हुई। आरोपी के खिलाफ सबूत पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया। बता दें पुलिस ने नाबालिग समेत पांच आरोपी पहले ही पकड़ लिए थे।
शुक्रवार रात खुर्सीपार निवासी मलकीत सिंह (35 वर्ष ) अपने दोस्त के साथ खुर्सीपार स्थित आईटीआई मैदान में गया, जहां मोबाइल पर गदर मूवी देखकर उसने डायलॉग बोला, जिसकी वजह से वहीं मौजूद दूसरे गुट के साथ कहासूनी के बाद जमकर लड़ाई हो गई। संघर्ष में मलकीत सिंह को बदमाशों ने जमकर पिटा। परिजनों ने घायल मलकीत को रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक गुरुद्वारा बेबे नानकी जी प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह का बेटा था।

गमगीन माहौल में किया अंतिम संस्कार
मलकीत सिंह के शव को मंगलवार दोपहर को रायपुर मरच्युरी से खुर्सीपार घर लाया गया। शव लाते ही परिजन शव से लिपटकर रोते-बिलखते रहे। इसके बाद रीति-रिवाज के अनुसार रामनगर मुक्तिधाम में उसका अंतिम संस्कार किया गया। उसके अंतिम संस्कार में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, भिलाईनगर विधायक देवेंन्द्र यादव, मनीष पांडेय, राजेन्द्र अरोरा, हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह उर्फ छोटू सहित समाज के लोग शामिल हुए।
