रायपुर. CG Prime news. कवर्धा जिले में कोविड क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने वाले पोड़ी चौकी प्रभारी और हेड कांस्टेबल को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। एसआई और हेड कांस्टेबल कोरोना सैंपल देकर पुलिस सम्मान समारोह स्पंदन में शामिल हुए थे। कोविड नियमों के उल्लंघन के कारण यह कार्रवाई की गई है। एसपी केएल धु्रव ने मंगलवार को निलंबन आदेश जारी किया है। पोड़ी चौकी प्रभारी एसआई बिृजेश सिन्हा और प्रधान आरक्षक राजपाल धुर्वे की कार्यक्रम में शामिल होने के ठीक बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना पॉजिटिव दोनों पुलिस कर्मियों का डीजी डीएम अवस्थी ने सम्मान किया था। ये दोनों डीजी के प्राइमरी संपर्क में आए थे।
पोड़ी चौकी को किया सील
एसआई की जांच रिपोर्ट आने पर एसपी केएल धु्रव ने कॉल करके डीजी को इसकी जानकारी दी थी। एसआई समेत 3 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पोंडी चौकी को सील कर दिया था। कामकाज बोड़ला थाने से किया जा रहा है। पोड़ी चौकी के एसआई और अन्य कर्मचारियों ने 6 अगस्त को कोरोना जांच कराया था। 8 अगस्त को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोविड जांच के बाद नियमानुसार रिपोर्ट आने तक व्यक्ति को क्वारंटाइन में रहना है। पुलिसकर्मियों ने इसका उल्लंघन किया और रिपोर्ट आने से पहले कार्यक्रम में शामिल हो गए।