Big Breaking: भिलाई में पड़ोसी ने की पति-पत्नी की हत्या, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई. CG Prime news.खुर्सीपार में पड़ोसी ने पति-पत्नी पर तलवार से हमला कर दोनों की हत्या कर दी। खुर्सीपार थाना प्रभारी ने सतीश साहू ने बताया कि घटना सोमवार शाम की है। शराब के नाम पर विवाद के बाद आरोपी आकाश शर्मा ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर राजेश अवस्थी और माधवी अवस्थी पर हमला कर दिया था। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार देर रात दोनों की मौत हो गई। जिसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

खुर्सीपार में डबल मर्डर का मुख्य कारण शराब को बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक पति-पत्नी और आरोपी का परिवार पड़ोसी है। दोनों परिवारों के बीच शराब बेचने को लेकर आए दिन विवाद होता था। सोमवार को अरोपी आकाश शर्मा तैश में आ गया। वह तलवार लेकर सीधे मृतकों के घर पहुंच गया। आरोपी के पिता जगत पाल शर्मा और माता आशा शर्मा भी पहुंचे। तीनों ने मिलकर पति-पत्नी की हत्या कर दी।

Leave a Reply