अमृत भारत स्टेशन योजना से भिलाई रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, लागत 8.72 करोड़

यात्री केन्द्रित सुविधाओं का किया गया उन्नयन एवं आधुनिकीकरण

बिलासपुर, 30 जनवरी 2025: भारतीय रेल (Indian railway) देश की लाइफ लाइन मानी जाती है और रेलवे लगातार यात्री सेवाओं को सुलभ और बेहतर बनाने के लिए नवीनतम तकनीक, सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के उन्नयन पर काम कर रही है। इस दिशा में, रेल मंत्रालय की महत्वाकांक्षी परियोजना “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत स्टेशनों के कायाकल्प की प्रक्रिया जारी है। इस योजना का उद्देश्य यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करना और मौजूदा सुविधाओं का उन्नयन करना है।

इस कड़ी में, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के भिलाई स्टेशन का भी कायाकल्प किया गया है। रायपुर स्टेशन से 24 किमी दूर स्थित भिलाई स्टेशन को “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकसित किया गया है, जिसमें लगभग 8.72 करोड़ रुपये की लागत से यात्री सुविधाओं का उन्नयन किया गया है। भिलाई स्टेशन छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी का महत्वपूर्ण स्टेशन है और यह बिलासपुर-रायपुर-नागपुर मेन लाइन पर स्थित है।

भिलाई स्टेशन को यात्रियों के अनुकूल और सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं, जिनमें भव्य प्रवेश और निकास द्वार, यात्रियों के आवागमन के लिए सुगम पथ, प्लेटफार्म का उन्नयन, शौचालयों का सुधार, सीसीटीवी कैमरे की स्थापना, म्यूरल पेंटिंग्स, बेहतर रेलनेट कनेक्टिविटी, पार्किंग सुविधाएं, और सौर पैनलों का कार्य शामिल हैं।

यात्री केंद्रीय सुविधाओं का उन्नयन

इसके अलावा, प्लेटफार्म और कार्यालयों में मानकीकृत फर्नीचर, ट्रेन संकेत बोर्ड, और उच्च गुणवत्ता वाली प्रकाश व्यवस्था भी स्थापित की गई है। स्टेशन पर भविष्य में बढ़ती यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए यात्री केन्द्रित सुविधाओं का उन्नयन किया गया है।

यात्री करेंगे आरामदायक यात्रा का अनुभव

भिलाई रेलवे स्टेशन पर किए गए इन सुधारों से यात्रियों को बेहतर और आरामदायक यात्रा अनुभव मिलेगा, साथ ही क्षेत्र में संस्कृति, पर्यटन और व्यापार के क्षेत्र में भी वृद्धि होगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों की सुविधा और विकास के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस तरह के उन्नत सुविधाओं पर काम जारी रखेगा।