चोरी हुई वाहनों के लिए सशक्त एप साबित हुआ कारगर

सीजी प्राइम न्यूज

अब तक दो दर्जन से अधिक चोरी के वाहन बरामद

भिलाई. दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग द्वारा वाहन चोरी (vehicle theft ) की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए एक सशक्त एप (sashakt aap) तैयार किया गया है, जो चोरी हुए वाहनों (vehicle theft ) की जानकारी और बरामदगी में सहायक सिद्ध हो रहा है। इस एप का प्रभावी उपयोग थाना भिलाई नगर में हुई एक चोरी की रिपोर्ट में देखने को मिला।

ध्यान दें कि, जब थाना वैशाली नगर क्षेत्र में एक लावारिश वाहन, होण्डा ड्रीम नियो (क्रमांक सीजी-07 ए 1797) मिला, तो सशक्त एप के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई। यह वाहन थाना भिलाई नगर में चोरी की रिपोर्ट (अप0क्र0- 98/2023) से जुड़ा पाया गया। इसके बाद, थाना भिलाई नगर ने उक्त वाहन को जब्त कर विधि संगत कार्रवाई की।

यह भी पढ़ेः छतीसगढ़ के एक और राइटर डारेक्टर की बॉलीवुड में एंट्री

एसपी ने दिए निर्देश

इस एप के उपयोग से दुर्ग रेंज के समस्त जिलों में चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने में सफलता मिल रही है। पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा इस एप का सक्रिय रूप से उपयोग किया जा रहा है।