CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग में एक सराफा कारोबारी उठाईगिरी का शिकार हो गया। बुधवार को दो बाइक सवार युवक ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप में पहुंचे और सोने की अंगूठी दिखाने के लिए कहा। ज्वेलर ने अंगूठी दिखाया और वह दूसरे ग्राहक को देखने लगा। इस बीच दोनों युवक लगभग तीन लाख कीमत की अंगूठी लेकर बाइक से फरार हो गए। पूरा मामला दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के गया नगर के बालाजी ज्वेलरी शॉप का है।
Read more: Big News: ईसा मसीह के खिलाफ विवादित टिप्पणी, छत्तीसगढ़ की महिला विधायक के खिलाफ FIR दर्
पुलिस ने की नाकेबंदी
पुलिस ने बताया कि ज्वेलरी शॉप के मालिक की रिपोर्ट पर तुरंत गया नगर और आस-पास की नाकेबंदी की गई है। फिलहाल अंगूठी लेकर भागे युवकों का कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं ज्वेलरी शॉप के अलावा आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।
बदमाशों की तलाश जारी
दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की ज्वेलरी दुकान के मालिक से भी पूछताछ की गई है। पीडि़त के बताए हुलिया अनुसार बदमाश युवकों की तलाश की जा रही है। जल्द ही सोने की अंगूठी लेकर भागे युवक पकड़े जाएंगे।