-20 सिम, डेढ लाख का मोबाइल, कार, वीजा, तीन बैंक पासबुक, दो एटीएम कार्ड जब्त
भिलाई@CG Prime News. दुबई से महादेव बुक ऑनलाइन सट्टोरियों ने छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में मकड़जाल फैला रखा है। इसस कारोबार से जुड़े सटोरियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने दुबई से लौटे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चेतन जोशी दुबई में महादेव बुक की ब्रांच चला रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लाखों की सट्टा पट्टी, लग्जरी कार, तीन बैंक के पासबुक, दो एटीएम कार्ड और 20 मोबाइल सिम जब्त किया है।

एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि एसएसपी बीएन मीणा के निर्देश पर युवाओं को लालच देकर महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में छानी सीएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में जामुल थाना और साइबर सेल टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। दुबई से लौटे ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक के बांच प्रमुख भूपेश जोशी पिता रमेश चंद जोशी के भाई चेतन जोशी (24 वर्ष) को आम्रपाली वनांचल सीटी से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी चेतन जोशी ने बताया कि 3 माह पूर्व अपने भाई भुपेश जोशी एवं राज गुप्ता के साथ दुबई गया था। जहां ऑनलाईन सट्टा महादेव बुक की आईडी बनाने का कार्य कर रहा था।
कार में 20 सिम से चला रहा था महादेव बुक से ऑनलाइन सट्टा
पुलिस ने बताया कि आरोपी को सट्टा कारोबार से लाखों रुपए की कमाई की। जिससे लग्जरी कार, डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल और तीन बैंकों में एकाउंट खोल लिया। भाई भूपेश जोशी के कहने पर भारत आया था। दो माह से भिलाई से ही सट्टा एवं ऑनलाईन सट्टा का कार्य करता करने लगा। ऑनलाईन सट्टे से होने वाले पैसो के ट्रानजेक्सन के लिए अजय नामक व्यक्ति से 20 सिम कार्ड खरीदा था। जिन सिम कार्ड से आरोपी को एकाउंट खुलवाने थे तथा भविष्य मे होने वाले सट्टा संबंधी समस्त लेन देन इन्ही एकाउंट से करने की योजना थी। सट्टा पट्टी लिखने एवं ऑनलाईन सट्टा महादेव बुक खेलने का कार्य अपने कॉलोनी आम्रपाली के पास कार से कर रहा था।
23 लाख की कार, लाखों रुपए की सट्टा पट्टी जब्त
पुलिस ने बताया कि चेतन जोशी के पास से लाखों रुपए मोबाइल सट्टा पट्टी, 2 हजार रुपए मकद, 23 लाख रुपए की कार, डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल, एसपीआई, बैक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक की पासबुक, दो एटीएम कार्ड, विभिन्न कंपनियों की 20 सिम कार्ड बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के वीजा और बैंक पास बुक के सहारे आगे की जांच करेगी। इस काले धंधे में लिप्त अन्य आरोपियों को पुलिस पकड़ने का दावा कर रही है।

