भिलाई @ CG Prime News. शहर से होकर गुजरने वाली नेशनल हाइवे-53 पावर हाउस में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज से एक प्लेट गिरने के कारण नीचे काम कर रहे मजदूर की मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम की है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
छावनी टीआई विनय सिंह ने बताया कि मजदूर श्यामलाल यादव (53 वर्ष) के सिर पर काम करते हुए प्लेट जा गिरा। हादसे में मजदूर भेजा बाहर आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। छावनी टीआई विनय सिंह ने बताया कि कैंप-1, तीन दर्शन मंदिर के पास रहने वाला मृतक श्यामलाल यादव मजदूरी कर रहा था। मौके पर काम कर रहे मजदूरों ने घटना की सूचना दी। शव को लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल की मार्च्युरी में रखवा दिया गया है।