Big Breaking : भिलाई के हाइटेक अस्पताल में बीएसपी कर्मी की मौत के बाद जमकर बवाल, परिजनों ने पुलिस में की शिकायत

भिलाई @ CG Prime News. शहर के निजी अस्पताल में भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी की उपचार के दौरान मौत के बाद जमकर बवाल हो गया है। परिजनों ने बीएसआर हाईटेक अस्पताल के प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उन्होंने बताया कि कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद भी मृतक को कोविड मरीजों के साथ रखकर उपचार किया गया। दो बार मरीज को कॉडियक अरेस्ट आने की भी जानकारी नहीं दी। बीएसपी कर्मी के. अप्पा राव (36 वर्ष ) 4 सितंबर को सेक्टर-9 अस्पताल से बीएसआर हाई टेक अस्पताल में रेफर किया गया। जहां उनका कोरोना का इलाज शुरू कर दिया गया। मंगलवार को उनकी मौत हो गई। इसके बाद यहां जमकर हंगामा हुआ।

इस मामले में परिवार ने स्मृति नगर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है। परिवार का कहना है कि यह मौत लापरवाही से हुई है। जब मृतक की जांच रिपोर्ट नहीं मिली थी तब उनका कोविड समझकर इलाज क्यों किया जा रहा था। इस बात को लेकर देर शाम तक अस्पताल प्रबंधन और परिजनों के बीच बहस होती रही। आखिर में पुलिस ने पीएम कराने की बात मान ली। मामले की जांच भी की जाएगी। तब जाकर परिवार के लोग घर लौटे।

Leave a Reply