भिलाई @ CG Prime News. वार्ड 70 की पार्षद सुरेखा खटी ने कहा है कि पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय पर किसी तरह की टिप्पणी करने से पहले कांग्रेस के तथाकथित जिला मीडिया प्रभारी अपनी औकात देख लें। अपने राजनीतिक आकाओं की जिहजुरी करने वाले नादानी में बचकाना हरकत न करें। पहले अपने गुरुओं से प्रशिक्षण ले लें फिर बयानबाजी करें। जितनी उसकी उम्र है उससे कहीं ज्यादा पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय का राजनीतिक अनुभव हैं।
सुरेखा ने महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव पर भी हुडको की जनता से छल करने का आरोप लगाया है। विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने तारा मंडल के लिये 18 करोड़ और मिनी स्टेडियम के लिये 3 करोड़ की राशि स्वीकृत करवाई थी। भूमिपूजन कर मिनी स्टेडियम का काम भी शुरू करा दिया था मगर ऐसी क्या आवश्यकता पड़ गयी कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही हुडको की जनता का अधिकार छीन लिया गया।
देवेंद ने किया हुडको की जनता का अपमान
सुरेखा ने कहा है कि राजनीतिक हठधर्मिता और अपरिपक्वता के कारण विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने खुर्सीपार क्षेत्र में स्थानांतरित करवा दिया। अब खुर्सीपार की जनता को झूठ बोलकर ये साबित करने में लगे है कि मिनी स्टेडियम के लिये राशि उन्होंने ही स्वीकृत करवाई है। ये सीधे तौर पर हुडको की जनता के अधिकारों का हनन व उनके साथ कुठाराघात तो है ही लोकतंत्र का अपमान है।
महापौर और पूर्व राज्यमंत्री का एक काम तो बता दो
सुरेखा ने मीडिया प्रभारी को चुनौती देते हुए कहा है कि विगत 2 वर्षों में विधायक व महापौर के अपने पूरे हो रहे कार्यकाल में देवेंद्र यादव ने हुडको के दोनों वार्डों में जनहित से जुड़े कौन से और कितने सौगात दिए हैं? पूर्व राज्यमंत्री जो उनके राजनीतिक गुरु हैं, जरा उनसे भी पूछ लें कि हुडको की जनता के लिए क्या किया और फिर खुलासा करने का साहस दिखाएं।
पांडेय ने बदली हुडको की तस्वीर
दिनेश यादव ने कहा कि हुडको के दोनों वार्डो में चाहे वह डामरीकरण व सीमेंटीकरण हो, सर्वसुविधायुक्त उद्यानों का निर्माण, दोनों वार्डों के विद्युत पोलों में एलईडी लाइट, शहीद स्मारकों का सौंदर्यीकरण, साप्ताहिक बाजार के विद्युत पोलो में विद्युत व्यवस्था, घर घर कचरा संग्रहण, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को विकास निधि से उनके आवश्यकतानुसार कार्य, हुडको के आवासों की रजिस्ट्री, हुडको की विद्युत व्यवस्था को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल में स्थानांतरित, ऐसे कितने जनहित से जुड़े कार्य जनता की मांग पर भाजपा शासन काल में पांडेय के नेतृत्व में कराए गए। उन्होंने कहा कि 20 साथ की लागत से एमआईजी रोड का काम होने था, उसे भी रोकवा दिया गया।
मुख्यमंत्री और सहयोगियों के बीच गुटबाजी, जनता कोरोना से त्रस्त
दिनेश ने कहा है मीडिया प्रभारी अपने दल की चिंता करें, भाजपा की नहीं। मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों की गुटबाजी प्रदेशवासियों से छिपी नही है। इसके कारण कोरोना जैसी महामारी प्रदेश में नियंत्रण से बहार है। योजनाबद्ध तरीके से कार्य नही होने के कारण प्रतिदिन जनसामान्य को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है और सरकार के मुखिया और उनके सदस्यगण मूकदर्शक बनकर मौतों पर राजनीति करने से बाज नही आ रहे हैं।