Big Breaking : निर्धारित गाइडलाइंस का पालन कर बिना लक्षणों वाले मरीज घर पर ले सकते उपचार

दुर्ग. CG Prime News @ कोरोना पॉजिटिव आने पर बिना लक्षणों वाले मरीज अपने घर पर रहकर उपचार ले सकते हैं। राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिया है कि जांच के बाद यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आता है। उसे सर्दी खांसी, बुखार, सांस में तकलीफ नहीं है। वह घर पर रहकर उपचार कराना चाहता है तो उन्हें शासन के शर्तों व नियमों का पालन करना होगा। मरीज को शपथ पत्र भर कर उसमें दी गई गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करना होगा।

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ने बताया कि घर में उपचार के लिए चिकित्सक द्वारा सहमति पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य है। साथ ही मरीज की प्रतिदिन माॅनिटरिंग अनिवार्य है जिसमें तापमान, पल्स ऑक्सी मीटर द्वारा शरीर में ऑक्सीजन लेवल की जानकारी देनी होगी। फिजिकल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। कोरोना पॉजिटिव होम आईसोलेशन में जाने वाले मरीज की काउंसलिंग मोइत्री मजूमदार कर रही हैं। साथ ही उन्हें मेडिसिन कीट भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि मरीज द्वारा गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाता तो संबंधित व्यक्ति पर निर्धारित कानूनी कार्रवाई होगी जिसकी जिम्मेदारी उस व्यक्ति की ही होगी। लापरवाही करने पर उन्हें तत्काल शासकीय कोविड केयर संस्था में शिफ्ट किया जा सकता है।
अगर ये लक्षण हों तो कराएं जांच
जिला प्रशासन ने सभी आम नागरिकों से अपील किया है कि यदि वे कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए हैं तो अपनी जांच अवश्य करवाएं। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में प्रशासन की मदद करने से कोविड संकट का मुकाबला करने में काफी मदद होगी। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। मास्क का उपयोग करें, अनावश्यक घर से बाहर न निकलें ताकि भीड़ एकत्रित न हो। यदि जाना जरूरी हो तो फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की है।

नजदीकी सरकारी अस्पताल करा सकते है सैम्पलिंग

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को बुखार, सर्दी खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो या पाॅजीटीव मरीज के सम्पर्क में आए हों तो वे नजदीक के शासकीय अस्पताल जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जा कर अपनी सैंपलिंग अनिवार्य रूप से करवाएं। ये हम सबकी जिम्मेदारी है कि शासन द्वारा जो भी गाइड लाइन दिए गए हैं उनका पालन
करें। स्वयं सुरक्षित रहे व दूसरे को सुरक्षित रखें।

कोरोना पॉजिटिव मिलते ही मरीजों को तत्काल कोविड केयर सेंटर भेजे
डॉ गंभीर सिंह ने बताया कि जैसे ही मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही उसे अविलंब कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है।कोविड केयर सेन्टर में पाॅजिटीव केस पहुचते ही चिकित्सा टीम द्वारा प्रत्येक मरीज की सुविधा का ध्यान रखते हुए उनको आवश्यक सामग्री प्रदान की जा रही है। साथ ही मेडिसिन कीट भी उपलब्ध कराई जा ही है।चिकित्सा स्टाफ द्वारा मरीजों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। बिना लक्षण वाले मरीजों को चन्दूलाल चन्द्राकर मेडिकल कॉलेज में उपचारित किया जा रहा है। गंभीर लक्षण वाले मरीज को तत्काल शंकराचार्य मेडिकल काॅलेज जुनवानी में रिफर किया जाता है।

Leave a Reply