दुर्ग@CG Prime News. दुर्ग न्यायालय से सोमवार शाम को एक आरोपी भाग गया, जिससे पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी अविनाश उर्फ दादू की खोजबीन में शुरू कर दी है।

दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि अविनाश उर्फ दादू चंडीमंदिर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास दुर्गा विसर्जन की रैली में चाकू लहरा रहे थे। आरोपी राजीव नगर निवासी प्रदीप ठाकुर पिता वर्मानंद ठाकुर (30वर्ष), विजय चन्द्राकर पिता तुलाराम (25 वर्ष) और अविनाश उर्फ दादू पिता छबीलाल ( 30 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्स के तहत कार्रवाई की है। लेकिन पुलिस ने जब तीनों को न्यायालय में पेश किया तो इसमें आरोपी अविनाश उर्फ दादू फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। अब तक आरोपी पकड़ाया नहीं है। दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी कोर्ट से फरार हो गया है, उसे पुलिस की टीम खोज रही है।

