अच्छी खबर : लॉकडाउन में दुर्ग पुलिस ने कर दिखाया ऐसा कारनामा, केंद्रीय गृह मंत्रालय से मिली सराहना

– दुर्ग के TI गौरव तिवारी समेत राज्य के आठ पुलिस अधिकारियों को मिला सम्मान

भिलाई@ CG Prime News. खुद के परिवार की परवाह किए बगैर कोरोना वैश्वीक महामारी में लोगों के दुआर तक पहुंची पुलिस उन्हें घर पर फीट रहने और उदासी भरे समय को कैसे गुजरे की तरकीब बताई। एसपी और एएसपी के मार्गदर्शन में टीआई गौरव तिवारी सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करते हुए लोगों के बीच तक पहुंचे। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से कोविड-19 संक्रमण को चेन तोडने घर पर रहने का सुझाव देते रहे।इधर जब केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने विशेष रिपोर्ट तैयार किया तो दुर्ग जिले के साइबर एक्पर्ट व बोरी टीआई गौरव तिवारी समेत प्रदेश के आठ पुलिस अधिकारियों और जवानों को अपनी स्पेशल रिपोर्ट में जगह देकर सम्मानित किया है।

एसपी और एएसपी के मार्गदर्शन में टीआई गौरव तिवारी ने नागरिकों को लॉकडाउन में घर पर रहकर अनेक प्रकार के कार्यो जैसे पेंटिंग, सिंगिंग, इंडोर गेम, कुकिंग, गार्डनिंग, साफ-सफाई आदि की फोटो पुलिस के साथ शेयर करने प्रोत्साहित किया। इस कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ पोस्ट करने वाले को डिजिटल सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साह बढाया। इस बीच वरिष्ठ अधिकारियों व डॉक्टरों को फेसबुक लाइव में मोटिवेशनल स्पीकर द्वारा नागरिकों को कोरोना संबंधित प्रश्नों के त्वरीत निराकरण किया गया।

जुम्बा और संगीत से लोगों की उदासी को दूर किया

दुर्ग जिले के शहर एएसपी रोहित कुमार झा, तात्कालीन एएसपी लखन पहले, दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला, भिलाई नगर सीएसपी अजीत यादव, छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकार, डीएसपी गुरजीत सिंह, प्रशिक्ष डीएसपी निखिल पाठक, अन्य टीआई और वीडियो, फोटोग्राफी से लेकर सोशल मीडिया में प्रचारित करने वाले आरक्षक प्रशांत शुक्ला और अन्य अधिकारियों व कर्मचारी शहर के कई अपार्टमेंट तक पहुंचे। जहां घर पर रह कर फिटनेस ट्रेनिंग, जुम्बा एक्सरसाइज का फेसबुक लाइव कर स्टे होम-स्टे, हेल्दी -स्टे फिट का संदेश दिया। सीनियर सिटीजन के लिए हेल्प लाइन जारी किया गया। गरीबों, राहगिरों और प्रवासी मजदूरों के लिए गमछा, चरण पादुका, फल-पानी, भोजन और यातायात की व्यवस्था की गई। इस तरह लॉकडाउन के बीच कई अभियान चलाकर लोगों कानून व्यवस्था के साथ लोगों की भरपूर मदद की।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना-19 संक्रमण में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की प्रतिक्रिया का किया रिसर्च

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण के कारण सभी राज्यों में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान पुलिस की प्रतिक्रिया को लेकर एक रिसर्च किया। इससे पता चला कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा लोगों के सामने आया। गृह मंत्रालय के थिंक- टैंक ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीआरडी) द्वारा द इंडियन पुलिस रिस्पान्स टू कोविड-19 क्रइसिस शीर्षक वाले एक विशेष संकलन को प्रकाशित किया है।

छ.ग से आठ सम्मानितों की हुई केंद्र से प्रसंशा

छत्तीसगढ़ के जिन लोगों की गृह मंत्रालय ने प्रशंसा की है उनमें जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार, बिलासपुर कोतवाली टीआई कलीम खान, कबीरधाम लोहारा टीआई अनिल शर्मा, रायपुर आमानाका टीआई भारत बरेठ, जशपुर टीआई विशाल कुजूर, रामानुजगंज बलरामपुर आरक्षक रिंकू गुप्ता और महिला आरक्षक अनुपमा कपूर के नाम शमिल है।

Leave a Reply