चार गाडिय़ों को प्रथम माले से नीचे गिराया, दो लेकर भागे थे आरोपी
CG Prime News@भिलाई. छावनी थाना क्षेत्र स्थित एबीएन बजाज शोरूम (abn bajaj shoroom) से दो नई पल्सर बाइक चोरी करने वाले चार आरोपियों को रायपुर के खमतराई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दोनों चोरी की बाइक बरामद की हैं।
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि यह घटना गुरुवार और शुक्रवार की रात करीब 1 बजे की है। शोरूम के जनरल मैनेजर नवल किशोर राठी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में पता चला कि शोरूम के पहले माले पर करीब 150 नई बाइकें रखी हुई थीं और वहां की दीवारें चारों तरफ से खुली हुई थीं। रात के समय चार युवक शोरूम पहुंचे, पहले माले पर चढ़े और चार नई पल्सर बाइकों को नीचे गिरा दिया। इसके बाद जब वे नीचे उतरे, तो पाया कि दो बाइक का क्लच टूट चुका था, जबकि दो बाइक सुरक्षित थीं। आरोपियों ने दोनों बाइक को लेकर रायपुर की ओर फरार हो गए।
खमतराई पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसी दौरान खमतराई थाना पुलिस ने रात में चेकिंग अभियान शुरू किया था। पुलिस ने देखा कि दो शोल्ड बाइक पर चार युवक जा रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपी भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों आरोपियों को पकड़ लिया और बाइक के दस्तावेज चेक किए, जो वे मौके पर नहीं दिखा पाए। शक होने पर पुलिस ने उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ की और दुर्ग पुलिस को सूचना दी। वर्जन– छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि दो बाइक के साथ चार आरोपियों को रायपुर खमतराई पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों को पकड़ने के लिए हमारी टीम रवाना हो गई थी।