भिलाई तीन में RTO उप निरीक्षक की भतीजी को ट्रक ने कुचला, आरोपी फरार

ट्रक सर्विस लाइन में जाकर पैदल चल रही होती को चपेट में लिया

CG Prime News@भिलाई. थाना भिलाई तीन के पास शनिवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें RTO उप निरीक्षक प्रभा तिवारी की भतीजी सौम्या तिवारी (23 साल) को एक अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। यह दुर्घटना (accident) सुबह 5.30 बजे हुई, जब सौम्या जिम जाने के लिए घर से निकली थी। ट्रक चालक ने उसे कुचलने के बाद फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

भिलाई तीन थाना टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि सौम्या तिवारी बाजार चौक भिलाई तीन निवासी कमलेश तिवारी की बेटी और प्रभा तिवारी की भतीजी थी, हर रोज़ अपनी मां के साथ जिम जाती थी। शनिवार को जब उसकी मां ने उसे जिम जाने से मना किया, तो सौम्या अकेले पैदल निकल पड़ी। वह भिलाई से रायपुर जाने वाले हाइवे के किनारे स्थित सर्विस लेन से जा रही थी, जब तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया।

घटना के बाद ट्रक चालक फरार

ट्रक चालक ने उसके बाद गाड़ी रोकने के बजाय फरार हो गया। हादसे के बाद सौम्या ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने हादसा होते देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक के टायर के निशान पाए हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि दुर्घटना किसी भारी वाहन से हुई है।

सड़क सुरक्षा से जुड़ी कंपनी में ज्वाइन किया था सौम्या नेसौम्या ने

सौम्या एक दिन पहले ही सड़क सुरक्षा से जुड़ी एक निजी कंपनी में काम करने के लिए जॉइन हुई थी। परिवार के सदस्य इस घटना से आहत हैं और उनका कहना है कि यह केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या है। परिजनों ने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज की जांच करने और आरोपी को पकड़ने की अपील की है।