पत्रकार मुकेश के हत्यारे ठेकेदार को बचाने वाले कार्यपालक अभियंता सहित 3 के खिलाफ FIR, रायपुर में 5 अधिकारी सस्पेंड

CG PRIME NEWS

CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में घटिया सड़क निर्माण की पोल खोलने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर (journalist mukesh chandrakar murder case) के हत्यारे ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को बचाने वाले अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की गई है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने घटिया सड़क बनाने और ठेकेदार को बचाने के आरोप में बीजापुर के कार्यपालक अभियंता बीएल धु्रव सहित तीन अधिकारियों पर केस दर्ज किया जाएगा। इसे लेकर आदेश जारी हो गया है।

जांच में मिली गड़बड़ी
बीजापुर में आरआरपी-1 (एल.डब्ल्यू.ई.) योजना के तहत 54.40 किमी लंबाई की सड़क बनानी थी। यह सड़क नेलसनार-कोडोली-मिरतुल-गंगालूर के बीच थी। गड़बड़ी की मीडिया रिपोर्ट आने के बाद सरकार ने इंटर्नली केस की जांच कराई। जांच दल ने जो रिपोर्ट सरकार को सौंपी उसमें गड़बड़ी मिली। इस वजह से बीजापुर में कार्यपालन अभियंता रह चुके बीएल धु्रव, अनुविभागीय अधिकारी आरके सिन्हा और उप अभियंता जीएस कोड़ोपी और इनका साथ देने वालों पर भारतीय न्याय संहिता, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

भ्रष्टाचार का खुलासा
लोक निर्माण विभाग से जारी आदेश के अनुसार जांच टीम को इस सड़क में कई गड़बड़ी और अधिकारियों के भ्रष्टाचार का सबूत मिला है। आदेश में कहा गया है कि बस्तर के दुर्गम क्षेत्रों में अधिकारी और ठेकेदार, एजेंसी मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। इसलिए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है।

5 अधिकारी सस्पेंड
इधर रायपुर के मोवा ओवरब्रिज में मरम्मत का घटिया काम पर डिप्टी सीएम अरूण साव एक्शन मोड में आ गए हैं। उनके आदेश पर घटिया काम करवाने और अप्रूव देने वाले पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। विभाग ने इस सड़क की जांच में पाया कि औसत बिटुमिन कंटेंट, कंबाइंड डेंसिटी मटेरियल के ग्रेडेशन मानक स्तर से कम है। अफसरों ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया और काम को अपू्रव करते गए। इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए विभाग ने कार्यपालन अभियंता विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी रोशन कुमार साहू, उप अभियंता राजीव मिश्रा, देवव्रत यमराज और तन्मय गुप्ता को सस्पेंड किया है।