CG: एलेन कोलवाशरी में बड़ा हादसा, 11 kv करंट की चपेट में आकर झुलसे दो ड्राइवर, 1 की मौत दूसरे की हालत गंभीर

cg prime news

CG Prime News@बिलासपुर. Major accident in Bilaspur’s Allen Coal Washery छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक कोल वाशरी (Coal Washery) में हाईवा से कोयला अनलोड करते वक्त बड़ा हादसा हो गया। जिससे हाइवा ड्राइवर की मौत हो गई वहीं एक और ड्राइवर गंभीर रूप से झुलस गया है। पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के एलेन कोलवाशरी का है। मिली जानकारी के अनुसार हाईवा से कोयला अनलोड करते समय हाईड्रोलिक डाला 11 केवी बिजली तार से टकरा गया, जिससे करंट की चपेट में आने से ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं, उसका दोस्त ड्राइवर गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read more: पत्रकार मुकेश के हत्यारे ठेकेदार को बचाने वाले कार्यपालक अभियंता सहित 3 के खिलाफ FIR, रायपुर में 5 अधिकारी सस्पेंड….

प्रबंधन ने नहीं दी पुलिस को सूचना
एलेन कोल वाशरी में ड्राइवर की मौत होने की जानकारी अपोलो अस्पताल प्रबंधन ने सरकंडा थाने में दी। जिसके बाद शुक्रवार को सरकंडा पुलिस ने मृतक ड्राइवर के शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान कोल वाशरी के मैनेजर ने मामले को दबाने के लिए ड्राइवर के परिजनों को पांच लाख रुपए देने की बात कही। बाद में उसने मोबाइल बंद कर दिया। इससे आक्रोशित लोगों ने थाने जाने की धमकी दी। तब प्रबंधन ने थानेदार को कॉल कर ग्रामीणों के आने की सूचना दी। थानेदार ने ग्रामीणों को विरोध करने बजाए प्रबंधन से बात करने की सलाह दी। इसके बाद मृतक के परिजन 5 लाख रुपए मुआवजा लेकर शांत हो गए।

ऐसे हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि सीपत क्षेत्र के ग्राम मढ़ई निवासी शेष नारायण साहू (24) ड्राइवर का काम करता था। वो ट्रांसपोर्टर का हाईवा चलता था, जिससे कोलवाशरी में कोयला परिवहन करता था। गुरुवार की रात वो खदान से कोयला लेकर मस्तूरी क्षेत्र के गतौरा स्थित एलेन कोल वाशरी में अनलोड करने पहुंचा। कोयला अनलोड करने के बाद डाला से एंगल लटका हुआ था, जिसे देखकर उसके गांव के दोस्त और ड्राइवर करन कुमार सोनझरा ने उसे रोका और बताया। जिसके बाद दोनों मिलकर उसे ठीक करने लगे।

इस दौरान शेष नारायण हाईड्रोलिक को उठाया। हाईड्रोलिक ऊपर उठते ही 11केवी बिजली तार को छू गया। जिससे हाईवा में करंट दौडऩे लगा। वहीं, शेषनारायण और करण कुमार भी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही कोलवाशरी प्रबंधन ने उन्हें इलाज के लिए अपोलो अस्पताल पहुंचाया, जहां शेषनारायण को मृत बता दिया गया। वहीं, करण कुमार को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।