रायपुर.CG Prime News. छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार पोला आज पूरे उत्साह के साथ प्रदेश में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री आवास में तीजा-पोरा तिहार भी धूमधाम से मनाया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान शिव, नांदिया बैला और जाता-पोरा की पूजा की। दोनों ने प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
सीएम ने जस गीत ( देवी भजनों) पर ढोलक बजाकर डांस भी किया। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद महिलाओं को इस मौके पर उपहार भी दिए गए। सीएम हाउस में गांव के मेले की तरह झूले भी लगाए गए थे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और मंत्री ताम्रध्वज साहू भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पोला तिहार छत्तीसगढ़ की परम्परा, संस्कृति और लोक जीवन की गहराइयों से जुड़ा है। इस त्यौहार में उत्साह से बैलों और जाता-पोरा की पूजा कर अच्छी फसल और घर को धन-धान्य से परिपूर्ण होने के लिए प्रार्थना की जाती है। यह त्यौहार हमारे जीवन में खेती-किसानी और पशुधन का महत्व बताता है। यह पर्व बच्चों को हमारी संस्कृति और परम्पराओं से परिचय कराने का भी अच्छा माध्यम है। घरों में प्रतिमान स्वरूप मिट्टी के बैलों और बर्तनों की पूजा कर बच्चों को खेलने के लिए दिया जाता है, जिससे बच्चे अनजाने ही अपनी मिट्टी और उसके सरोकारों से जुड़ते हैं।
