Big Breaking : कवर्धा में मिली महिला की सड़ी हुई लाश, खेत में बदबू आने पर पड़ी किसान की नजर

कवर्धा. CG Prime News. जिले के पांडातराई थाना अंतर्गत ग्राम गंडई खुर्द के गन्ना खेत में एक महिला की सड़ी-गली हालत में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। शरीर का कुछ हिस्सा कंकाल में तब्दील हो गया है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की है।

घटना सोमवार की है। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना मिली मौका मुआयना किया गया। शव को देखकर कयास लगाया जा रहा है कि करीब सप्ताह भर पहले महिला की मृत्यु हुई होगी, मामला संदिग्ध संदेह में बारीकी से जांच कर रही है।

शव की नहीं हो पाई शिनाख्त
पुलिस ने जांच के साथ ही आसपास के गुमशुदा लोगों की भी पतासाजी भी शुरू कर दी है। महिला के शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है। ग्रामीणों कर अनुसार आसपास कोई महिला लापता नहीं है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आसपास जो गुड़ फैक्ट्री है उसमें से कोई कामगार महिला हो, यहां पर कई गुड़ फैक्ट्री है जो सालभर चलते है। वहां काम करने वाली कोई हो सकती है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

Leave a Reply