भिलाई. CG Prime news. नेशनल हाइवे-53 पर कुम्हारी के पास मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से रिसाली प्रियदर्शनी नगर के नित्यानंद की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा तैयार कर शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया।
कुम्हारी थाना पुलिस ने बताया कि रिसाली प्रियदर्शनी नगर निवासी नित्यानंद शिट मंगलवार को घर से बाइक पर सवार होकर रायपुर के लिए निकला था। कुम्हारी निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास पहुंचा। सामने से बाइक सवार आ रहा था। उसे बचाने के चक्कर में उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। वही पीछे से आ रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया। उसे रौंदता हुआ निकल गया। नित्यानंद की मौके पर ही मौत हो गई।
हेलमेट पहनने के बावजूद नित्यानंद की जान नहीं बची पाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नित्यानंद रायपुर की तरफ जा रहा था। एक बैग पीठ पर लटकाया हुआ था। हेलमेट पहना हुआ था। इसके बाद भी ट्रक का पहिया उसे रौंदता हुआ निकल गया। इस दर्दनाक हादसे में उसका भेजा बाहर आ गया।