भिलाई.CG Prime News. एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोला और आलमारी में रखी सोने की मणी पर हाथ साफ कर दिया|इतना ही नहीं घर में मिले नकदी समेत अन्य जेवरात भी समेटे गए|पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 380,457 के तहत जुर्म दर्ज किया है| अब देखना यह है कि चोर पुलिस के हाथ कब लगते है|
मामला जामुल थाना क्षेत्र का है| पुलिस ने बताया कि आरती राहंगडाले (32 वर्ष) कुरूद में किराए के घर में रहती है|घर में ताला लगाकर पति और बच्चे के साथ रायपुर रिश्तेदार के घर गई थी| पड़ोसी ने फोन पर बताई कि मकान के सामने दरवाजा ताला टूटा हुआ है|तत्काल आनन फानन में घर लौट आए|घर के अंदर देखा तो आलमारी और दीवान में खुला था|पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ था|जब आलमारी की तलाशी ली| जहां से सोने की मणी चोरी हो गई था|इसके अलावा 2 हजार रुपए नकद, चांदी सिक्का, चांदी पायल, सोने की अंगूठी, सोने का लॉकेट पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया| शिकायत पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है|