Big Breaking: हिरा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, 11 लाख बताई जा रही कीमत

सीजी प्राइम न्यूज@ गरियाबंद. हिरा तस्कर को गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ग्राहक के इंतजार में होटल के पास खड़ा था। पुलिस पहुंचकर दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 11 लाख का हिरा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379, 4(21) माइनिंग एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।

थाना मैनपुर पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध रूप से किमती खनिज पदार्थ को चोरी कर बेचने के फिराक में एक व्यक्ति ग्राहक का इंतजार कर रहा है। टीम हमराह स्टाफ के साथ ग्राम झरियाबाहरा के साहू होटल के पास पहुंची। जहां संदिग्ध बाइक सीजी 23 जे 2038 के पास एक व्यक्ति खड़ा था, लेकिन पुलिस को देखते ही भागने लगा। घेरा बंदी कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम नागेश पिता भोजराम नागेश उम्र 24 साल साकिन ग्राम कांडेकेला बताया। आरोपी की तलाशी लिए जाने पर उसके पेंट के जेब से एक कागज के पुड़िया में हीरा मिला। गिनती करने पर आरोपी के पास से 87 नग हीरा मिला, जिसकी कीमत 11 लाख 31 हजार रुपए है। पुलिस ने हीरा और उसकी बाइक धारा 379 भादवि 4(21) माइनिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। प्रकरण अजमानतीय होने से 15 दिवस के न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया।

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि गरियाबंद जिले में हीरा, गांजा, तेन्दुआ खाल, अवैध शराब के तस्करों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रूपेश डांडे, सहयोगी थाना मैनपुर निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, सउनि हिमांचल धु्रव, प्रधान आरक्षक विनोद नरेटी, प्र.आर.अंगद राव ,प्र.आर. राघवेन्द्र तोमर, आर. दिप्तनाथ प्रधान, चुड़मणी देवता, लवकुमार ध्रुव, यादराम धु्रव, सुशील पाठक, जयप्रकाश मिश्रा, रवि सिन्हा, दसरू नेताम, कपुरचंद नेताम, दीपक साहू, सैनिक पुरषोत्तम डहाटे की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply