Big Breaking: आरएसएस नेता के फेसबुक पोस्ट से मचा बवाल, सांसद सरोज की भाभी दो भतीजें और बीजेपी समर्थकों के साथ घुसी घर में, किया जमकर तोडफोड़

CG Prime News@भिलाई. फेसबुक में भाजपा के स्थानीय नेतृत्व पर सवाल उठाना भिलाई के आरएसएस नेता को भारी पड़ गया। राज्यसभा सांसद डॉ. सरोज पांडेय की भाभी, भाजपा नेत्री चारूलता पांडेय, भतीजे मुदीत पांडेय, देवब्रत पांडेय और उनके बीजेपी समर्थकों ने आरएसएस नेता के घर में घुसकर न सिर्फ उनसे बदसलूकी की बल्कि उनकी जवान बेटी और मां से भी दुव्र्यवहार किया। चारूलता के साथ पहुंचे बीजेपी समर्थकों ने घर पर जमकर तोडफोड़ कर दिया। इसके बाद उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंची। पुलिस ने आवेदन लेकर भेज दिया। उनके बाद घटना की शिकायत लेकर आरएसएस कार्यकर्ता व चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. दीप चटर्जी चौकी पहुंचे तो वहां भी पुलिस ने उनकी शिकायत लेने से मना कर दिया। चार घंटे तक चौकी की घेराव के बाद उनका आवेदन लेकर पुलिस मामले को जांच में लिया है।

स्मृतिनगर चौकी प्रभारी जेएस सांडिल्य ने बताया कि घटना रविवार दोपहर 1 बजे की है। शाही दशहरा उत्सव की संरक्षक चारुलता पांडेय अपने दो बेटे मुदीत पांडेय- देवब्रत पांडेय और भाजपा समर्थकों के साथ डॉ. दीप चटर्जी के घर पहुंची। फेसबुक पर गलत टिप्पणी का आरोप लगाते हुए विवाद हुआ। इस मामले में दोनों पक्षों का आवेदन ले लिया है। तोडफ़ोड़ हुई है या नहीं उसकी पहले जांच होगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर एफआइआर कर गिरफ्तारी की मांग करते हुए डॉ. दीप चटर्जी के समर्थकों ने स्मृति नगर चौकी का घेराव कर दिया। रविवार दोपहर को थाने में लगभग चार घंटे तक बवाल मचा रहा। दोनों पक्ष घंटों तक थाने के बाहर डटे रहे। चारूलता पांडेय के समर्थक थाने से हटे तो डॉ. चटर्जी के समर्थन में आए भाजपाइयों ने प्रदर्शन किया। भीड़ के कट्रोल करने के लिए छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर मौके पर पहुंचे।

स्थिति संभालने 5 थाना के टीआई बल समेत पहुंचे

डॉ. दीप चटर्जी के समर्थन में कार्यकर्ता से लेकर अन्य संगठन पहुंच गए। घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश रहा। चौकी स्मृति नगर के सामने जमकर नारेबाजी की। बिगडते हुए माहौल को संभालने छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर मौके पर पहुंचे। आक्रोशित भीड़ को देखकर महिला थाना, भिलाई तीन, खुर्सीपार, छावनी सुपेला थाना के टीआई और लाइन से बल बुलाया गया।

शाही दशहरा उत्सव की संरक्षक चारुलता पांडेय इस लिए भडकी

चारूलता पांडेय ने तोडफ़ोड़ को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि डॉ. दीप चटर्जी सिर्फ अपना बचाव करने के लिए बात कर रहा है। मैं न कोई बीजेपी कार्यकर्ता हूं और न ही कोई नेता। सिर्फ शाही दशहरा उत्सव की संरक्षक हूं। डॉ. दीप चटर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह आदमी फेसबुक पर पोस्ट किया है कि शाही दशहरा में शामिल महिलाएं चोर है। शाही दशहरा में चंदा पर्ची काटकर पैसा इकट्ठा करती है। हमारे साथ पढ़ी लिखी महिलाएं जुड़ी है। यह आदमी 20-25 बदमाशों के साथ शाही दशहरा में उत्पात माता है जैसे बेरिकेट को तोडफ़ोड़ और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करना। हमारे साथ जुड़ी महिलाओं पर लगातार हमले करवाता है। इसके खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस को गिरफ्तार करना चाहिए।

आरएसएस नेता ने लगाया यह आरोप

डॉ. दीप चटर्जी ने बताया कि रविवार सुबह चारूलता और उनके दोनों बेटे आए। उनके साथ तकरीबन 300 से ज्यादा लोग थे। जो गाली-गलौज करते रहे। घर के बाहर मजमा किया। इसके बाद बेटी के साथ हुज्जत की। मेरी बेटी को थप्पड़ भी जड़ दिया। मां और पत्नी के साथ दुव्र्यवहार किया। किसी ने पुलिस को तत्काल बुलाया। तब जाकर यहां से भीड़ हटी। मैं थाने में शिकायत लेकर आया हूं। पुलिस से मांग करता हूं कि एफआइआर कर आरोपियों की गिरफ्तारी करें।

चारुलता व भाजपा संमर्थकों के सामने बेटी गिड़गिड़ाती रही

वायरल वीडियो में डॉ. दीप चटर्जी की बेटी उत्पातियों के सामने गिड़गिड़ाती रही। आंटी प्लीज यहां से चले जाइए। यह बात वह बार बार कहती रही। लेकिन चारुलता के साथ पहुंचे भाजपा कार्यकताओं ने एक न सूनी। उसके घर के गमले आदि तोडफ़ोड़ कर डाले।

यह है विवाद की वजह

यह पूरा विवाद फेसबुक में किए पोस्ट की वजह से हुआ हैं। भाजपा नेता व आरएसएस के लीडर डॉ. दीप चटर्जी ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि देखो अब तो समाजवादी बहू ने भी राम जी पर अपनी निधि समर्पण कर दी। अब तो हिन्दू इसे चंदा बोलना बंद करें। वैसे हमारे यहां भिलाई में एक ‘शाही दशहरा होता है। उस पैसे को आप चंदा कह सकते हैं। उस चंदे से चोरी भी होती है। और चंदा लेने देने वाले अपनी निधि समर्पित नहीं करते..वह भय या प्रलोभन से चंदा ही देते हैं। सात घंटे पहले एक और पोस्ट किया जिसमें भिलाई भाजपा संगठन पर सवाल उठाते हुए आंतरिक लोकतंत्र नदारत, चाटुकारिता चरम पर, जीतने की क्षमता नगण्य, चाल-चरित्र चेहरा शिथिल, साहस शून्य, भत्र्सना योग्य लिखा है।

भाजपा पार्टी का दोहरा चरित्र

राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय ने शनिवार को रायपुर में महिलाओं के सम्मान में बड़ा कार्यक्रम किया। इधर उनकी सगी भाभी और उनके समर्थकों ने डॉ. दीप चटर्जी के पत्नी, बेटा और मां के साथ अभद्र और अर्मयादित भाषाओं का इतेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

भिलाई का असर बंगाल तक

राजनीतिक हल्कों में चर्चा है कि छत्तीसगढ की संगठनात्मक जिम्मेवारी संभाल रहे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश को बदनाम कर पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव परिणाम को प्रभावित करने का षडयंत्र है। डॉ. चटर्जी के घर इस तरह राज्य सभा सदस्य डॉ. सरोज पांडेय की भाभी व भाजपा नेत्री द्वारा अपने समर्थकों के साथ जाकर दुव्र्यवहार व तोडफ़ोड़ करने से ट्विनसिटी का बंगाली समुदाय खासा नाराज है। मिनी भारत भिलाई में काफी संख्या में बंगाली समाज के लोग रहते हैं। बंगाल चुनाव में भी इसका असर पडऩे की संभावना जताई जा रही है।
स्मृतिनगर चौकी प्रभारी जेएस साडिल्य ने बताया कि दोनों पक्षों का आवेदन ले लिया है। मामले में जांच की जाएगी, जो तथ्य आएगे। उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply