Big Breaking : बिलासपुर से नागपुर जा रही मालगाड़ी के डिब्बों से उठा धुआं, भिलाई तीन स्टेशन पहुंची फायर बिग्रेड की टीम

भिलाई. CG Prime News @ बिलासपुर से नागपुर जा रही मालगाड़ी की चार बोगियों में सोमवार सुबह धुआं उठने से हड़कंप मच गया। धुआं बढ़ता देख चालक ने मालगाड़ी को भिलाई तीन रेलवे स्टेशन में रोककर इसकी सूचना तुरंत जीआरपी थाना भिलाई तीन में दी। जिसके बाद टीआई एलएस राजपूत फायर ब्रिगेड की टीम लेकर स्टेशन पहुंचे। सुबह 6.30 बजे से लेकर 10 बजे तक दमकलकर्मी कोयले से भरे डिब्बों में पानी डालते रहे। जब धुआं निकलना बंद हुआ तब जाकर उन्होंने राहत की सांस ली।

जीआरपी थाना टीआई एलएस राजपूत ने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बों से धुआं उठने की सूचना मिली। जिसके बाद तुरंत राहत और बचाव के लिए कार्य शुरू कर दिया गया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पुन: नियंत्रण में आ गई। एक बड़ी दुर्घटना को समय रहते टाल दिया गया।

Leave a Reply