रायपुर@CG Prime News. रायपुर राजधानी को 10 दिनों के लिए भूल जाइए, क्योंकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की वजह से कलेक्टर ने 9 से 19 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। गाइडलाइन भी जारी कर कर दिया है। गौरतलब है कि रायपुर में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से पैर पसार रहा है। उसकी चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
बता दें कि रायपुर कलेक्टर ने 9 अप्रैल शाम 6 बजे से लॉकडाउन लगाने का आदेश किया। 19 अप्रैल शाम 6 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान अस्पताल और एटीएम खुले रहेंगे। मान्य परिचय पत्र दिखाने पर वैक्सीनेशन में छूट रहेगी। मेडिकल स्टाफ, इमरजेंसी वाहनोें को छूट दी गई है। होम आइसोलेशन की सुविधा जारी रहेगी।
