रायपुर@CG Prime News. रायपुर में भी कोविड-19 के संक्रमण ने हाहाकार मचा रखा है. लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के खतरे को देखते हुए कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार ने राजधानी रायपुर में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. शुक्रवार शाम 5 बजे से राजधानी में लॉकडाउन प्रभावी हो जाएगा. शाम 4 बजे कलेक्टर बैठक लेकर गाइडलाइन जारी करेगा. जिसमें बताया जाएगा कि लॉकडाउन किसने दिन का होगा.
मुख्यमंत्री निवास में चली बैठक के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को सख़्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. कोरोना चेन तोड़ने के लिए पहले से ज़्यादा सख़्ती बरती जाएगी. बता दें दुर्ग में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने 6 अप्रैल को ही 9 दिन का लॉकडाउन लगाने का निर्णय ले लिया है.
